ETV Bharat / state

धौलपुर में बारिश ने बढ़ाई सर्दी, फसल को भारी नुकसान की संभावना

धौलपुर में गुरुवार को सुबह मूसलाधार बारिश हुई. जिससे जिले में ठंड बढ़ गई है. वहीं इस बेमौसम की बारिश से फसलों को काफी नुकसान पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.

dhaulpur news, धौलपुर में बारिश, धौलपुर न्यूज, rain in dhaulpur
बारिश से फसल को नुकसान
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 1:35 PM IST

धौलपुर. जिले में बुधवार की रात और गुरुवार सुबह हुई मूसलधार बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है. वहीं बारिश से रवि फसल को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. किसानों के मुताबिक सरसों और आलू की फसल को ज्यादा नुकसान पहुंचने की संभावना है.

बारिश से फसल को नुकसान

जिले में लगातार खराब मौसम का दौर जारी है. इस सीजन में कड़ाके की सर्दी ने आमजन को परेशान कर रखा है. स्कूल और कोचिंग सेंटर जाने वाले बच्चे भी कड़ाके की सर्दी से बेहाल दिखाई दिए. आमजन के साथ मवेशी और वन्यजीवों पर भी सर्दी का असर देखा जा रहा है. वहीं सर्दी और बारिश किसानों के लिए मुसीबत लेकर आई है. गुरुवार को करीब आधा घंटे तक हुई बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया.

मौजूदा वक्त में जिले में सरसों, गेंहू और आलू की फसल खेतों में लहलहा रही है, लेकिन बेमौसम की बारिश ने किसानों की मुश्किल बढ़ा दी है. किसानों ने बताया, कि सरसों और आलू की फसल को भारी नुकसान की संभावना है.

यह भी पढ़ें. मौसम का मिजाज: 10 से ज्यादा जिलों में 18 जनवरी तक कोहरा और हल्की बारिश का Alert

सरसों की फली में दाना बनने लगा है, लेकिन बारिश से फली का दाना गलेगा. बारिश की वजह से सरसों की फसल में चेंग, तना गलन, फंगी साइड और सफेद रोली रोग दस्तक दे सकता है. जिससे खेतों में पानी भरने से पौधा जमीन पर गिरेगा. वहीं आलू की फसल में बारिश से भारी नुकसान की संभावना दिखाई दे रही है.

आलू की फसल में झुलसा और तना गलन रोग हो सकता है. जिससे दोनों फसलों के उत्पादन में भारी गिरावट आ सकती है. किसानों के मुताबिक कड़ी मेहनत और महंगे खाद-बीज डालकर फसल तैयार हुई थी, लेकिन बेमौसम की बारिश ने उनकी चिंता बढ़ा दी है.

धौलपुर. जिले में बुधवार की रात और गुरुवार सुबह हुई मूसलधार बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है. वहीं बारिश से रवि फसल को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. किसानों के मुताबिक सरसों और आलू की फसल को ज्यादा नुकसान पहुंचने की संभावना है.

बारिश से फसल को नुकसान

जिले में लगातार खराब मौसम का दौर जारी है. इस सीजन में कड़ाके की सर्दी ने आमजन को परेशान कर रखा है. स्कूल और कोचिंग सेंटर जाने वाले बच्चे भी कड़ाके की सर्दी से बेहाल दिखाई दिए. आमजन के साथ मवेशी और वन्यजीवों पर भी सर्दी का असर देखा जा रहा है. वहीं सर्दी और बारिश किसानों के लिए मुसीबत लेकर आई है. गुरुवार को करीब आधा घंटे तक हुई बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया.

मौजूदा वक्त में जिले में सरसों, गेंहू और आलू की फसल खेतों में लहलहा रही है, लेकिन बेमौसम की बारिश ने किसानों की मुश्किल बढ़ा दी है. किसानों ने बताया, कि सरसों और आलू की फसल को भारी नुकसान की संभावना है.

यह भी पढ़ें. मौसम का मिजाज: 10 से ज्यादा जिलों में 18 जनवरी तक कोहरा और हल्की बारिश का Alert

सरसों की फली में दाना बनने लगा है, लेकिन बारिश से फली का दाना गलेगा. बारिश की वजह से सरसों की फसल में चेंग, तना गलन, फंगी साइड और सफेद रोली रोग दस्तक दे सकता है. जिससे खेतों में पानी भरने से पौधा जमीन पर गिरेगा. वहीं आलू की फसल में बारिश से भारी नुकसान की संभावना दिखाई दे रही है.

आलू की फसल में झुलसा और तना गलन रोग हो सकता है. जिससे दोनों फसलों के उत्पादन में भारी गिरावट आ सकती है. किसानों के मुताबिक कड़ी मेहनत और महंगे खाद-बीज डालकर फसल तैयार हुई थी, लेकिन बेमौसम की बारिश ने उनकी चिंता बढ़ा दी है.

Intro:धौलपुर जिले में बीती रात से मौसम ख़राब हो गया। रात करीब 11 बजे बारिश होने के बाद आज सुबह 8 बजे फिर से मूसलधार बारिश शुरू हो गई. सर्द हवाओं के साथ वातावरण में ठंडक घुल गई. जिससे आजमन का जन जीवन भारी प्रभावित हो गया. बारिश और सर्द हवाओं से बड़ी ठिठुरन ने लोगों को बेहाल कर दिया. बाजारों सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा है. आवागमन की रफ़्तार भी काफी धीमी देखि गई. उधर बीती रात और आज हुई बारिश से रवि फसल में भारी नुकसान की संभावना दिखाई दे रही है. किसानों के मुताबिक सरसों और आलू फसल बारिश से भारी प्रभावित हुई है. जिससे कास्तकारों को चिंता सताने लगी है.





Body:गौरतलब है कि जिले में लगातार ख़राब मौसम का दौर जारी है. इस सीजन में कड़ाके की सर्दी ने आमजन को भारी परेशान किया है. स्कूल और कोचिंग सेंटर जाने वाले बच्चे भी कड़ाके की सर्दी से बेहाल दिखाई दिए. आमजन के साथ मबेशी और वन्यजीवों पर भी सर्दी का असर देखा गया. वहीँ सर्दी और बारिश किसानों के लिए भी शामत बनकर सामने खड़ी है. बीते दो दिन से जिले में मौसम का मिजाज ख़राब चल रहा था. आसमान में घनघोर बादलों की घटायें छा रही थी. जिन्होंने बीती रात अपना असर दिखा दिया. रात करीब 11 बजे जमकर बारिश हुई. उसके बाद सुबह 8 बजे के बाद आसमान में बादलों ने घुमेड लेना शुरू कर दिया. वातावरण में अँधेरा होने के बाद बादलों ने बरषाना शुरू कर दिया. करीब आधा घंटे तक हुई बारिश से किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया. मौजूदा वक्त में जिले में सरसों गेंहू और आलू की फसल खेतों में शानदार अंकुरित होकर लहराने लगी है. लेकिन बेमौसम की बारिश ने किसानों को परेशानी में खड़ा कर दिया. किसानों के मुताबिक़ सरसों और आलू की फसल में भारी नुकसान की सम्भवना दिखाई दे रही है. सरसों फसल का फूल डूब चुका है. पोधे पर पूरी तरह से फली विकसित होने लगी है. सरसों की फली में दाना भी बनने लगा है. लेकिन बारिश से फली का दाना गलेगा. सरसों फसल में चेंग,तना गलन,फंगी साइड और सफ़ेद रोली रोग दस्तक दे सकता है. खेतों में पानी भरने से पौधा जमीन पर गिरेगा. जिससे फसल में सड़न भी शुरू हो सकती है. वही आलू फसल में बारिश से भारी नुकसान की संभावना दिखाई दे रही है. आलू फसल में झुलसा और तना गलन रोग बारिश से आएगा. जिससे दोनों फसलों के उत्पादन में भारी गिरावट आ सकती है. जिससे किसानों को भारी चिंता होने लगी है.


Conclusion:किसानों ने कहा कड़ी मेहनत कर महंगे खाद बीज डालकर फसल को मुकाम तक पहुंचाया था. लेकिन बेमौसम की बारिश ने किसानों की किश्मत पर पानी फेर दिया है. 
1,Byte:- विनीत शर्मा, किसान
2,Byte:- दीक्षा शर्मा, छात्रा
3,Byte:- राम दयाल सिंह, किसान
Report:-
Neeraj Sharma
Dholpur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.