ETV Bharat / state

चंबल किनारे बकरियां चराने गए 8 वर्षीय मासूम को मगरमच्छ ने बनाया अपना शिकार, मृतक के घर में मचा कोहराम - राजाखेड़ा पुलिस

धौलपुर के राजाखेड़ा उपखण्ड के चंबल तटवर्ती गांव तालपुरा दगरा में चंबल किनारे बकरियां चराने गए एक 8 वर्षीय बालक को मगरमच्छ ने अपना शिकार बना लिया. मगरमच्छ ने पल भर में देखते ही देखते बालक को जिंदा निगल लिया. वहीं घटना से मृतक बालक के घर में कोहराम मचा हुआ है.

Raja khera news, Crocodile hunted 8-year-old boy
चंबल किनारे बकरियां चराने गए 8 वर्षीय मासूम को मगरमच्छ ने बनाया अपना शिकार
author img

By

Published : May 24, 2021, 6:02 AM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). उपखण्ड के चंबल तटवर्ती गांव दगरा के चंबल घाट पर बकरियां चराने गए एक 8 वर्षीय मासूम को मगरमच्छ ने अपना शिकार बना लिया. मगरमच्छ ने पल भर में ही देखते ही देखते मासूम को जिंदा निगल लिया. जानकारी के अनुसार राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव तालपुरा दगरा में 8 वर्षीय बालक अल्केश पुत्र हरभान निवासी भोगपुरा तहसील फतेहाबाद उत्तर प्रदेश कुछ दिन पूर्व राजाखेड़ा के चम्बल तटवर्ती गांव तालपुरा दगरा निवासी अपने मामा टिंकू पुत्र सुघरसिंह के यहां आया हुआ था, जो रविवार शाम गांव के कुछ अन्य बच्चों के साथ वह भी अपने मामा की बकरियां चराने चम्बल किनारे गया हुआ था.

चंबल किनारे बकरियां चराने गए 8 वर्षीय मासूम को मगरमच्छ ने बनाया अपना शिकार

यह भी पढ़ें- तौकते तूफान: अरब सागर में डूबे पाली के दो सगे भाई, एक का शव मिला...दूसरा अब भी लापता

इस दौरान चम्बल में पानी पीते समय पानी में घात लगाए एक मगरमच्छ ने अल्केश को दबोच लिया और उसने पल भर में देखते ही देखते उसे गहरे पानी में ले जाकर जिंदा ही निगल लिया. साथ में बकरियां चराने आए बच्चों ने घटना की सूचना ग्रामीणों को दी तो गांव के लोग चम्बल पहुंचे और सूचना मिलते ही राजाखेड़ा तहसीलदार नाहरसिंह और राजाखेड़ा थानाधिकारी नेकीराम मय पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन बालक का शव बरमाद नहीं हो सका.

जैसलमेर में ट्रेन की चपेट आने से 47 भेड़-बकरियों की मौत

जैसलमेर जिले के लाठी क्षेत्र के सोढाकोर गांव के पास में रविवार दोपहर एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. दरअसल सोढाकोर गांव के पास जोधपुर से जैसलमेर जा रही लोकल ट्रेन के सामने अचानक भेड़-बकरियों का एक झुंड आ गया, जिससे 47 भेड़-बकरियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई, वहीं तीन बकरियां गंभीर रूप से घायल हो गई. इस दुर्घटना की खबर मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया और घटना की खबर मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंचे रेलवे के कर्मचारियों ने रेलवे लाइन पर कटी भेड़ों के शवों को हटाकर ट्रैक को साफ किया. इस हादसे के चलते भेड़-बकरियों के मालिकों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

राजाखेड़ा (धौलपुर). उपखण्ड के चंबल तटवर्ती गांव दगरा के चंबल घाट पर बकरियां चराने गए एक 8 वर्षीय मासूम को मगरमच्छ ने अपना शिकार बना लिया. मगरमच्छ ने पल भर में ही देखते ही देखते मासूम को जिंदा निगल लिया. जानकारी के अनुसार राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव तालपुरा दगरा में 8 वर्षीय बालक अल्केश पुत्र हरभान निवासी भोगपुरा तहसील फतेहाबाद उत्तर प्रदेश कुछ दिन पूर्व राजाखेड़ा के चम्बल तटवर्ती गांव तालपुरा दगरा निवासी अपने मामा टिंकू पुत्र सुघरसिंह के यहां आया हुआ था, जो रविवार शाम गांव के कुछ अन्य बच्चों के साथ वह भी अपने मामा की बकरियां चराने चम्बल किनारे गया हुआ था.

चंबल किनारे बकरियां चराने गए 8 वर्षीय मासूम को मगरमच्छ ने बनाया अपना शिकार

यह भी पढ़ें- तौकते तूफान: अरब सागर में डूबे पाली के दो सगे भाई, एक का शव मिला...दूसरा अब भी लापता

इस दौरान चम्बल में पानी पीते समय पानी में घात लगाए एक मगरमच्छ ने अल्केश को दबोच लिया और उसने पल भर में देखते ही देखते उसे गहरे पानी में ले जाकर जिंदा ही निगल लिया. साथ में बकरियां चराने आए बच्चों ने घटना की सूचना ग्रामीणों को दी तो गांव के लोग चम्बल पहुंचे और सूचना मिलते ही राजाखेड़ा तहसीलदार नाहरसिंह और राजाखेड़ा थानाधिकारी नेकीराम मय पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन बालक का शव बरमाद नहीं हो सका.

जैसलमेर में ट्रेन की चपेट आने से 47 भेड़-बकरियों की मौत

जैसलमेर जिले के लाठी क्षेत्र के सोढाकोर गांव के पास में रविवार दोपहर एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. दरअसल सोढाकोर गांव के पास जोधपुर से जैसलमेर जा रही लोकल ट्रेन के सामने अचानक भेड़-बकरियों का एक झुंड आ गया, जिससे 47 भेड़-बकरियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई, वहीं तीन बकरियां गंभीर रूप से घायल हो गई. इस दुर्घटना की खबर मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया और घटना की खबर मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंचे रेलवे के कर्मचारियों ने रेलवे लाइन पर कटी भेड़ों के शवों को हटाकर ट्रैक को साफ किया. इस हादसे के चलते भेड़-बकरियों के मालिकों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.