धौलपुर. जिले की बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने 15 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे बालक को डिटेन किया हैं. पुलिस ने बालक को किशोर न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी बालक को बाल सम्प्रेषण गृह भेज दिया हैं. पुलिस ने मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों को 14 मई को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को सोमवार को पॉक्सो कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों आरोपितों को दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया हैं. पुलिस रिमांड के दौरान दोनों आरोपितों से अनुसन्धान किया जाएगा.
2 मई 2023 को मामला दर्ज : बाड़ी सीओ मनीष शर्मा ने बताया कि बाड़ी उपखंड के रहने वाले एक व्यक्ति ने बाड़ी कोतवाली पुलिस थाने पर 2 मई 2023 को मामला दर्ज कराया था. जिसमें उसने बताया कि 30 अप्रैल 2023 को उसकी नाबालिग पुत्री घर पर अपने कमरे में सोई हुई थी और 1 मई 2023 की सुबह 5 बजे कमरे में देखा तो वहां उसकी नाबालिग पुत्री नहीं मिली. पीड़ित ने नाबालिग पुत्री की आस-पास और रिश्तेदारियों में काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका.
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से डिटेन : पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर अनुसंधान के दौरान नाबालिग पुत्री को उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से बरामद कर लिया था. पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल करा कर उसके न्यायालय में बयान दर्ज कराएं थे. पुलिस के समक्ष सामूहिक दुष्कर्म की बात सामने आने पर आईपीसी की धारा 363, 366, 376डी और पॉक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया था.
पढ़ें : अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म के केस में फरार दो आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा
आरोपियों को सोमवार को पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया: सीओ शर्मा ने बताया कि मामले में फरार चल रहे आरोपी बालक को बाड़ी कस्बे के महाराज बाग से डिटेन कर लिया है. बालक को किशोर न्यायालय में पेश किया, जहां से बालक को बाल सम्प्रेषण गृह भेज दिया हैं. सीओ शर्मा ने बताया कि मामले में फरार चल रहे दो आरोपित सतीश पुत्र मथुरा प्रसाद कश्यप उम्र 42 वर्ष निवासी सैनी कॉलोनी वार्ड नंबर-6 गंगापुर सिटी थाना गंगापुर सदर जिला सवाई माधोपुर और हरीश पुत्र पप्पू कश्यप उम्र 20 वर्ष निवासी बड़ागांव कोटरा थाना सांवर कोतवाली जिला कासगंज उत्तर प्रदेश को 14 मई को गिरफ्तार कर लिया था. दोनों आरोपियों को सोमवार को पॉक्सो कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों आरोपितों को दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया हैं. पुलिस रिमांड के दौरान दोनों आरोपितों से अनुसन्धान किया जाएगा.