धौलपुर. जिले में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. संक्रमण शहरी क्षेत्रों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैलता जा रहा है. कोरोना की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है. कई लोग संक्रमण की जद में आने से दम तोड़ रहे हैं. मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. धौलपुर जिले में एक्टिव केसों का आंकड़ा डेढ़ हजार के पार पहुंच चुका है. जिला अस्पताल में 124 मरीज भर्ती हैं. जिनमें से 86 मरीजों को ऑक्सीजन दिया जा रहा है. एक मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया है. वहीं आपात स्थिति से निपटने के लिए कोविड केयर सेंटर में 28 बेड अभी सुरक्षित रखे हुए हैं.
जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग हालात की गंभीरता को देखते हुए मुस्तैद हो गये हैं. बाड़ी, राजाखेड़ा में भी कोरोना रोगियों के लिए व्यवस्थायें की जा रही हैं. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार ने बताया कि जिले में एक्टिव केसों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है. आईसीयू और ऑक्सीजन वाले बेडों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मौजूदा परिस्थिति में टोटल 124 कोरोना मरीज भर्ती हैं. जिनमें से 86 को ऑक्सीजन दी जा रही है. एक पेशेंट की हालत नाजुक है, जिसके चलते उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है.
ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में पूर्व में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया था. जिसके माध्यम से मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि मौजूदा वक्त में टोटल 202 बेड की सुविधा है. उसके साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर बड़ी क्षमता के 150 उपलब्ध हैं. जिनमें से 22 सिलेंडर खाली हो चुके हैं. उसके अलावा 189 छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर हैं. इंडस्ट्रीज एरिया को ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई करने वाले लोगों के लिए आदेश जारी किए हैं. जिनसे आक्सीजन सिलेंडरों को अधिग्रहण किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि अगर हालात बेकाबू होते हैं तो पॉलिटेक्निक कॉलेज के परिसर का इस्तेमाल किया जायेगा. पॉलिटेक्निक कॉलेज में 500 बेड की सुविधा है. जिनमें से 150 पर ऑक्सीजन की व्यवस्था है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस से हालात मौजूदा वक्त में बेकाबू होते जा रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर में मृत्यु दर में भारी इजाफा हो रहा है। जिसका असर धौलपुर जिले में भी देखा जा रहा है.