ETV Bharat / state

धौलपुर में 10 लाख से अधिक लोगों की कराई गई स्क्रीनिंग, नहीं मिला एक भी पॉजिटिव - राजस्थान की खबर

धौलपुरवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. जिले में अभी तक कोई भी कोरोना संक्रमण का मरीज नहीं पाया गया है. वहीं, डॉ. गोपाल ने बताया कि र्ट आना शेष है. वहीं, 30 मार्च को 9 संदिग्ध के सैंपल भेजे जा चुके हैं. जिनकी रिपोर्ट आना शेष है.

धौलपुर की खबर, कोरोना वायरस, covid 19 news
धौलपुर में नहीं पाया गया कोरोना पॉजिटिव मरीज
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 12:54 PM IST

धौलपुर. कोविड-19 महामारी के चलते जिले में हर प्रकार की सावधानी बरती जा रही है. जिसका नतीजा है कि जिले में अभी तक कोई भी कोरोना संक्रमण का मरीज नहीं पाया गया है. धौलपुर जिले के लिए ये अच्छी खबर मानी जा रही है. पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की मुस्तैदी से लोगों पर नजर रखी जा रही है.

धौलपुर में नहीं पाया गया कोरोना पॉजिटिव मरीज

लॉक डाउन की पालना के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वाहनों के साथ पैदल जाने वाले लोगों पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. सोमवार की देर रात से आए करीब 10 हजार मजदूरों का जत्था उत्तर प्रदेश के सैया बॉर्डर के पास पहुंच गया. जिन्हें जिला प्रशासन और पुलिस ने राजस्थान की सीमा में नहीं घुसने दिया. चिकित्सा विभाग की तरफ से लगातार लोगों की स्क्रीनिंग और होम आइसोलेट में रहने की सलाह दी जा रही है. जिससे अभी तक संपूर्ण जिले में कोई भी कोरोना वायरस का संक्रमित नहीं पाया गया है.

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गोपाल ने बताया कि जिले में इस महामारी से बचाव के लिये चिकित्सा विभाग पूरी मुस्तैदी से तैनात है. जिले में आने वाले और जाने वाले हर व्यक्ति के उपर स्क्रीनिंग के माध्यम से बचाव के कार्य जारी हैं. जिला सहित बाहर से आने वाले लोगों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है.

उन्होने बताया कि अब तक प्रथम चरण में 2 लाख 41 हजार 2 सौ 55 घरों की सर्वे में 10 लाख 51 हजार 5 सौ 07 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है और प्रथम चरण में रिपीटेड का सर्वे जारी है. 29 मार्च तक सैंपलिंग के लिए 31 सैंपल भेजे गए थे. जिनमें से 19 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हो चुकी है और 21 की रिपोर्ट आना शेष है. वहीं, 30 मार्च को 9 संदिग्ध के सैंपल भेजे जा चुके हैं. जिनकी रिपोर्ट आना शेष है.

पढ़ें- धौलपुर से सटे UP के सैया बॉर्डर पर पहुंचा करीब 10 हजार मजदूरों का जत्था, प्रशासन ने सीमा में घुसने से रोका

चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले के बाड़ी, बसेड़ी, सरमथुरा, सैंपऊ और राजाखेड़ा उपखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी आइसोलेशन की व्यवस्था की गई है. बाहर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और स्क्रीनिंग कराई जा रही है.

गोयल ने बताया कि देश के विभिन्न प्रदेशों से मजदूरी कर लौट रहे लोगों के लिए चिकित्सा विभाग की तरफ से निगरानी दल टीम का भी गठन किया है. ऐसे लोगों पर चिकित्सा विभाग की पैनी है. बाहर से आने वाले लोोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्क्रीनिंग कराकर होम आइसोलेट के लिए भेजा जा रहा है.

धौलपुर. कोविड-19 महामारी के चलते जिले में हर प्रकार की सावधानी बरती जा रही है. जिसका नतीजा है कि जिले में अभी तक कोई भी कोरोना संक्रमण का मरीज नहीं पाया गया है. धौलपुर जिले के लिए ये अच्छी खबर मानी जा रही है. पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की मुस्तैदी से लोगों पर नजर रखी जा रही है.

धौलपुर में नहीं पाया गया कोरोना पॉजिटिव मरीज

लॉक डाउन की पालना के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वाहनों के साथ पैदल जाने वाले लोगों पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. सोमवार की देर रात से आए करीब 10 हजार मजदूरों का जत्था उत्तर प्रदेश के सैया बॉर्डर के पास पहुंच गया. जिन्हें जिला प्रशासन और पुलिस ने राजस्थान की सीमा में नहीं घुसने दिया. चिकित्सा विभाग की तरफ से लगातार लोगों की स्क्रीनिंग और होम आइसोलेट में रहने की सलाह दी जा रही है. जिससे अभी तक संपूर्ण जिले में कोई भी कोरोना वायरस का संक्रमित नहीं पाया गया है.

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गोपाल ने बताया कि जिले में इस महामारी से बचाव के लिये चिकित्सा विभाग पूरी मुस्तैदी से तैनात है. जिले में आने वाले और जाने वाले हर व्यक्ति के उपर स्क्रीनिंग के माध्यम से बचाव के कार्य जारी हैं. जिला सहित बाहर से आने वाले लोगों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है.

उन्होने बताया कि अब तक प्रथम चरण में 2 लाख 41 हजार 2 सौ 55 घरों की सर्वे में 10 लाख 51 हजार 5 सौ 07 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है और प्रथम चरण में रिपीटेड का सर्वे जारी है. 29 मार्च तक सैंपलिंग के लिए 31 सैंपल भेजे गए थे. जिनमें से 19 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हो चुकी है और 21 की रिपोर्ट आना शेष है. वहीं, 30 मार्च को 9 संदिग्ध के सैंपल भेजे जा चुके हैं. जिनकी रिपोर्ट आना शेष है.

पढ़ें- धौलपुर से सटे UP के सैया बॉर्डर पर पहुंचा करीब 10 हजार मजदूरों का जत्था, प्रशासन ने सीमा में घुसने से रोका

चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले के बाड़ी, बसेड़ी, सरमथुरा, सैंपऊ और राजाखेड़ा उपखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी आइसोलेशन की व्यवस्था की गई है. बाहर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और स्क्रीनिंग कराई जा रही है.

गोयल ने बताया कि देश के विभिन्न प्रदेशों से मजदूरी कर लौट रहे लोगों के लिए चिकित्सा विभाग की तरफ से निगरानी दल टीम का भी गठन किया है. ऐसे लोगों पर चिकित्सा विभाग की पैनी है. बाहर से आने वाले लोोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्क्रीनिंग कराकर होम आइसोलेट के लिए भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.