राजाखेड़ा (धौलपुर). कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के राजाखेड़ा उपखंड के मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश वर्मा के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से रविवार देर रात मौत हो गई. इसके साथ ही जिले में मौत का आंकड़ा 19 पहुंच गया है. लोगों से स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी जा रही है.
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का ग्राफ इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से प्रदेश में सैकड़ों लोग असमय ही काल के गाल में समा चुके हैं तो वहीं इस बीमारी से लोगों की सुरक्षा करने वाला चिकित्सा विभाग के कर्मचारी और चिकित्सक भी संक्रमण की चपेट में आते जा रहे हैं. बीते रविवार को राजाखेड़ा ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. महेश वर्मा की भी कोरोना से मौत हो गई थी. दस दिन से उनका इलाज जयपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था.
यह भी पढ़ें: उदयपुर में सामने आए 39 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 2,995 पर
मूलतः राजाखेड़ा निवासी डॉ. महेश वर्मा राजाखेड़ा सीएचसी पर ब्लॉक सीएमएचओ के पद पर तैनात थे जो लॉकडाउन के समय से ही कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रहे थे. जानकारी के अनुसार ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. वर्मा कि रिपोर्ट गत 24 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव आई थी. ब्लॉक सीएमएचओ के पद पर तैनात रहे डॉ. वर्मा 31 जनवरी को पद से सेवानिवृत्त होने वाले थे.
धौलपुर सीएमएचओ ऑफिस से मिले आंकड़ों के अनुसार 6 सितंबर रविवार शाम तक जिले में अब तक कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 2780 के करीब पहुंच चुकी थी. इनमें 572 कोरोना पॉजीटिव मरीजों का उपचार चल रहा है. वहीं, जिले में अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से 19 लोगों की जान जा चुकी है .