धौलपुर. प्रदेश सरकार ने कोरोना को लेकर एक गाइडलाइन जारी की. जिसके तहत 3 मई 2021 तक जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित किया गया है. सरकार की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन में सभी कार्यक्रम स्थल बाजार और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे, लेकिन सब्जी, फल, दूध, किराना की दुकानें शाम 5:00 बजे तक खोली जा सकेंगी.
सरकार की गाइडलाइन की पालना कराने के लिए स्थानीय जिला प्रशासन, पुलिस बल सड़कों पर उतर आया है. बाजारों में खचाखच भीड़ देखी जा रही है. पुलिस एवं प्रशासन की ओर से गैर जिम्मेदार लोगों के चालान भी काटे जा रहे हैं. समाज के कुछ लोग अभी भी बीमारी को लेकर गंभीर नहीं है. जिनके खिलाफ प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है.
किराना स्टोर, फल, सब्जी विक्रेता दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना के साथ बिना मास्क पहने वाले गैर जिम्मेदार लोगों के चालान काटे जा रहे हैं. गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक मानी जा रही है. जिला एवं प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है, जो प्रदेश सरकार और आमजन के लिए चिंता का विषय है.
रोगियों की संख्या में इजाफा होने के साथ मृत्यु दर पिछले वर्ष की अपेक्षा बढ़ रही है. जिसे लेकर राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. तहसीलदार आसाराम गुर्जर ने बताया नई गाइडलाइन की पालना में प्रशासन और पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रहे हैं. बाजारों में घूम कर सोशल डिस्टेंस की अवहेलना और मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. गाइडलाइन की अवहेलना के विरुद्ध पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ चालान काटे जा रहे हैं.
पढ़ें- राजस्थान में लॉकडाउन की FAKE NEWS पर ना दें ध्यान, ईटीवी भारत बता रहा क्या-क्या रहेंगी पाबंदियां
थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया कि राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना सख्ती से कराई जाएगी. गाइडलाइन के विरुद्ध पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.