ETV Bharat / state

धौलपुर: बाड़ी में अनलॉक-5 का उल्लंघन, निजी विद्यालय संघ ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहींं धौलपुर के बाड़ी में स्कूलों और कोचिंग सेंटरों में कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. जिसको लेकर सोमवार को शिक्षा बचाओ संघर्ष समिति धौलपुर के आह्वान पर निजी विद्यालय संघ बाड़ी के की ओर से बाड़ी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया.

राजस्थान न्यूज, dholpur news
धौलपुर के बाड़ी में नहीं हो रही कोरोना गाइडलाइन की पालना
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 1:51 AM IST

बाड़ी (धौलपुर). कोरोना महामारी को लेकर राजस्थान सरकार की ओर से जारी किए गए अनलॉक-5 की गाइडलाइन का धौलपुर जिले के बाड़ी शहर में उल्लंघन हो रहा है. शहर में कोचिंग सेंटरों, ट्यूशन केंद्रों और स्कूलों में छात्रों को पढ़ाने जा रहा है. जिस पर प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने के विरोध में सोमवार को शिक्षा बचाओ संघर्ष समिति धौलपुर के आह्वान पर निजी विद्यालय संघ बाड़ी के द्वारा बाड़ी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया. जिसमें खुलेआम संचालित हो रहे कोचिंग सेंटरों, ट्यूशन केंद्रों और स्कूलों में छात्रों को पढ़ाने के कार्य पर समय रहते कार्रवाई कर और पाबंदी लगाने की मांग की है.

शिक्षा बचाओ संघर्ष समिति के जिला प्रभारी निहालचंद शर्मा ने बताया कि पूरे राजस्थान में लॉकडाउन 5 के अनुसार सभी कोचिंग सेंटर, शिक्षण संस्थान, ट्यूशन केंद्र, स्कूल सभी बंद हैं. जो कि राजस्थान सरकार ने 31 अक्टूबर तक बंद कर रखे हैं. जबकि कुछ कोचिंग सेंटर और ट्यूशन वालों ने छोटे-छोटे कमरों में नन्हे-मुन्ने बच्चों को एकत्रित करके बिना गाइ़डलाइन के पढ़ा रहे हैं. इस कोचिंग सेंटरों में न तो सैनिटाइजर है और न ही कोई मास्क की व्यवस्था रहती है. साथ ही उन्होंने बताया कि यहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा. जिससे बाड़ी शहर के अंदर बहुत बड़ी भयाभय घटना होने ने की संभावना है. किसी बच्चे के साथ में अगर ऐसा हादसा हो गया तो क्या यह ट्यूशन वाले या कोचिंग सेंटर वाले इसकी जिम्मेदारी लेंगे.

पढ़ें- धौलपुर: वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 70 ट्रॉली से अधिक चंबल बजरी जब्त

वहीं उन्होंने कहा कि प्रशासन इसमें अनदेखी कर रहा है. कोचिंग सेंटरों को खुले में देखते हुए भी उन पर पाबंदी नहीं लगाई जा रही है. जबकि कुछ स्कूलों में गाइडलाइन की पालना किए बिना बच्चों को बुलाकर नियमित क्लासे ली जा रही है. वह ठीक नहीं है, गाइडलाइन के अनुसार नियमित कक्षाएं नहीं ले सकते हैं. बच्चों के साथ कोई भी घटना हो सकती है. इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन देकर इस परिवेदना से अवगत कराया हैं.

बाड़ी (धौलपुर). कोरोना महामारी को लेकर राजस्थान सरकार की ओर से जारी किए गए अनलॉक-5 की गाइडलाइन का धौलपुर जिले के बाड़ी शहर में उल्लंघन हो रहा है. शहर में कोचिंग सेंटरों, ट्यूशन केंद्रों और स्कूलों में छात्रों को पढ़ाने जा रहा है. जिस पर प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने के विरोध में सोमवार को शिक्षा बचाओ संघर्ष समिति धौलपुर के आह्वान पर निजी विद्यालय संघ बाड़ी के द्वारा बाड़ी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया. जिसमें खुलेआम संचालित हो रहे कोचिंग सेंटरों, ट्यूशन केंद्रों और स्कूलों में छात्रों को पढ़ाने के कार्य पर समय रहते कार्रवाई कर और पाबंदी लगाने की मांग की है.

शिक्षा बचाओ संघर्ष समिति के जिला प्रभारी निहालचंद शर्मा ने बताया कि पूरे राजस्थान में लॉकडाउन 5 के अनुसार सभी कोचिंग सेंटर, शिक्षण संस्थान, ट्यूशन केंद्र, स्कूल सभी बंद हैं. जो कि राजस्थान सरकार ने 31 अक्टूबर तक बंद कर रखे हैं. जबकि कुछ कोचिंग सेंटर और ट्यूशन वालों ने छोटे-छोटे कमरों में नन्हे-मुन्ने बच्चों को एकत्रित करके बिना गाइ़डलाइन के पढ़ा रहे हैं. इस कोचिंग सेंटरों में न तो सैनिटाइजर है और न ही कोई मास्क की व्यवस्था रहती है. साथ ही उन्होंने बताया कि यहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा. जिससे बाड़ी शहर के अंदर बहुत बड़ी भयाभय घटना होने ने की संभावना है. किसी बच्चे के साथ में अगर ऐसा हादसा हो गया तो क्या यह ट्यूशन वाले या कोचिंग सेंटर वाले इसकी जिम्मेदारी लेंगे.

पढ़ें- धौलपुर: वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 70 ट्रॉली से अधिक चंबल बजरी जब्त

वहीं उन्होंने कहा कि प्रशासन इसमें अनदेखी कर रहा है. कोचिंग सेंटरों को खुले में देखते हुए भी उन पर पाबंदी नहीं लगाई जा रही है. जबकि कुछ स्कूलों में गाइडलाइन की पालना किए बिना बच्चों को बुलाकर नियमित क्लासे ली जा रही है. वह ठीक नहीं है, गाइडलाइन के अनुसार नियमित कक्षाएं नहीं ले सकते हैं. बच्चों के साथ कोई भी घटना हो सकती है. इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन देकर इस परिवेदना से अवगत कराया हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.