ETV Bharat / state

धौलपुरः मुस्लिम समाज ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल - धौलपुर में लॉकडाउन

धौलपुर में लॉकडाउन के गरीब और जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए मुस्लिम समाज की ओर से कम्युनिटी किचन की शुरूआत की गई है. जिसका निरीक्षण जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने किया.

धौलपुर में कम्युनिटी किचन, community kitchen,  Community kitchen in Dholpu
मुस्लिम समाज की ओर से कम्युनिटी किचन का शुभारंभ
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 9:07 PM IST

धौलपुर. जिले में चल रहे लॉकडाउन के बीच मुस्लिम समाज के लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द की बड़ी मिसाल पेश की है. मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी की ओर से आशियाना कॉलोनी में कम्युनिटी किचन का शुभारंभ किया गया है. इस कम्युनिटी किचन का जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने निरीक्षण किया. मुस्लिम समाज की कम्युनिटी किचन से सभी धर्म और समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.

मुस्लिम समाज की ओर से कम्युनिटी किचन का शुभारंभ

इस दौरान जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि जिले के संप्रदायकि सौहार्द बनाये रखने में मुस्लिम समाज की ओर से संचालित कम्यूनिटी किचन की पहल का विशेष महत्व है. मुस्लिम समाज के लोगों ने इस संकट और मुसीबत की घड़ी में सांप्रदायिक सौहार्द की बड़ी मिसाल पेश की है. कलेक्टर ने कहा कि इन आपातकालीन परिस्थितियों में सभी को मिलकर एक साथ मिलकर संकट का सामना करना है.

ये पढ़ेंःधौलपुर में भगवान महावीर जी की शोभायात्रा रद्द, समाज के लोगों ने थाली और शंख बजाकर मनाया पर्व

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से संचालित कम्युनिटी किचन व्यवस्था को भी विकेंद्रित करने की आवश्यकता हैं. जिससे आवश्यकता पड़ने पर संसाधनों की कमी न हो और साथ ही अव्यवस्था न हो. इसके लिये जिले के अलग अलग कॉलोनी क्षेत्रा में मौहल्ला रसोई संचालित करने की योजना है. जिससे कि आपातकालीन स्थिति में गरीब और निराश्रित लोगों के लिये भोजन उपलब्ध हो सकें.

उन्होंने कहा कि पुराने शहर में मौहल्लेवार वॉलिंटियर्स नियुक्त करेंगे, जिससे प्रशासन की ओर से दी जारही सुविधाओं की मॉनिटरिंग की जा सके. साथ ही फीडबेक भी लिया जा सके. साथ ही कलेक्टर ने पुरानी बस्ती में गरीब तबके के लोगों को राशन के गेहूं मुहैया करवाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील की.

ये पढ़ेंः जयपुर: चाकसू में बेसहार को मिला सहारा, गरीब परिवारों को बांटी गई राशन सामग्री

मुस्लिम समाज की कम्युनिटी किचन में भोजन तैयार किया जा रहा है. जिन्हें गरीब और जरूरतमंद लोगों में चिन्हित कर वितरित किया जाएगा. मुस्लिम समाज की ओर से सांप्रदायिक सौहार्द की बड़ी मिसाल पेश की गई है.

धौलपुर. जिले में चल रहे लॉकडाउन के बीच मुस्लिम समाज के लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द की बड़ी मिसाल पेश की है. मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी की ओर से आशियाना कॉलोनी में कम्युनिटी किचन का शुभारंभ किया गया है. इस कम्युनिटी किचन का जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने निरीक्षण किया. मुस्लिम समाज की कम्युनिटी किचन से सभी धर्म और समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.

मुस्लिम समाज की ओर से कम्युनिटी किचन का शुभारंभ

इस दौरान जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि जिले के संप्रदायकि सौहार्द बनाये रखने में मुस्लिम समाज की ओर से संचालित कम्यूनिटी किचन की पहल का विशेष महत्व है. मुस्लिम समाज के लोगों ने इस संकट और मुसीबत की घड़ी में सांप्रदायिक सौहार्द की बड़ी मिसाल पेश की है. कलेक्टर ने कहा कि इन आपातकालीन परिस्थितियों में सभी को मिलकर एक साथ मिलकर संकट का सामना करना है.

ये पढ़ेंःधौलपुर में भगवान महावीर जी की शोभायात्रा रद्द, समाज के लोगों ने थाली और शंख बजाकर मनाया पर्व

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से संचालित कम्युनिटी किचन व्यवस्था को भी विकेंद्रित करने की आवश्यकता हैं. जिससे आवश्यकता पड़ने पर संसाधनों की कमी न हो और साथ ही अव्यवस्था न हो. इसके लिये जिले के अलग अलग कॉलोनी क्षेत्रा में मौहल्ला रसोई संचालित करने की योजना है. जिससे कि आपातकालीन स्थिति में गरीब और निराश्रित लोगों के लिये भोजन उपलब्ध हो सकें.

उन्होंने कहा कि पुराने शहर में मौहल्लेवार वॉलिंटियर्स नियुक्त करेंगे, जिससे प्रशासन की ओर से दी जारही सुविधाओं की मॉनिटरिंग की जा सके. साथ ही फीडबेक भी लिया जा सके. साथ ही कलेक्टर ने पुरानी बस्ती में गरीब तबके के लोगों को राशन के गेहूं मुहैया करवाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील की.

ये पढ़ेंः जयपुर: चाकसू में बेसहार को मिला सहारा, गरीब परिवारों को बांटी गई राशन सामग्री

मुस्लिम समाज की कम्युनिटी किचन में भोजन तैयार किया जा रहा है. जिन्हें गरीब और जरूरतमंद लोगों में चिन्हित कर वितरित किया जाएगा. मुस्लिम समाज की ओर से सांप्रदायिक सौहार्द की बड़ी मिसाल पेश की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.