बसेड़ी (धौलपुर). जिले के बसेड़ी में मंगलवार को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बसेड़ी पंचायत समिति सभागार में खातेदारी और गैरखातेदारी भूमि आवंटन के प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में बैठक का आयोजन किया.
उन्होंने कहा कि मौके पर स्थिति देखकर नक्शे से मिलान करें. उन्होंने कहा कि खसरा नम्बर और बोरेली के समस्त आवंटन की सूची तैयार की जाए. सेटलमेंट बनाए और नक्शे के मुताबिक तरमीम कर खसरा नम्बर दिया जाए.
इसके साथ ही कलेक्टर ने कहा कि रकवा टैली कर मौके पर नकल मिलान क्षेत्र देखने के निर्देश दिए और एक-एक आवंटी बार देखकर सत्यापन करें. उपखण्ड अधिकारी लगातार कैंपों का आयोजन कर जो गैर खाता आवंटी है उनका भौतिक सत्यापन कर उचित कार्रवाई करें. जिन जगहों पर कब्जा नहीं बताया जा रहा है उन जगहों के लिए उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार और गिरदावर को मौके पर जाकर जांच के निर्देश दिए.
पढ़ें- धौलपुर में सर्दी का सितम, घने कोहरे के बीच जनजीवन प्रभावित
उन्होंने गिरदावरों को निर्देश देते हुए कहा कि गैर खातेदारी के प्रकरणों को लंबित नहीं रखें. साथ ही लंबित प्रकरणों के निस्तारण और उचित कार्रवाई के लिए शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें. उन्होंने कहा कि 252 गैर-खातेदारों को खातेदारी का लाभ मिला है. उन्होंने 251 और 136 के विचाराधीन प्रकरणों का निस्तारण करने के भी निर्देश दिए.