ETV Bharat / state

धौलपुर में कलेक्टर ने किया इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण, भोजन चखकर गुणवत्ता सुधारने के दिए निर्देश

धौलपुर में जिला कलेक्टर की ओर से शहर में संचालित निहालगंज थाने के पास संचालित इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया. जिसमें उन्होनें इंदिरा रसोई में बनाये गये खाने का निरीक्षण करते हुए भोजन कर रहे लाभार्थियों से भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली.

author img

By

Published : Feb 20, 2021, 7:03 PM IST

धौलपुर. जिले में शनिवार को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की ओर से शहर में संचालित निहालगंज थाने के पास संचालित इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होनें इंदिरा रसोई में बनाए गए खाने का निरीक्षण करते हुए भोजन कर रहे लाभार्थियों से भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली. साथ ही भोजन को चख कर गुणवत्ता की जांच की.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प 'कोई भी भूखा ना सोये' की संकल्पना साकार करने की दिशा में इंदिरा रसोई एक बड़ा कदम है. मुख्यमंत्री की ओर से शुरू की गई इस योजना से प्रदेश के हजारों जरुरतमंदों को लाभ पहुंचने के साथ उन्हें सुबह और शाम का भोजन महज 8 रुपए में सहजता से उपलब्ध हो रहा है. जिससे विशेष रूप से मजदूर वर्ग के लोगों बाहर रह कर पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को राहत मिली है.

उन्होंने संचालक को साफ-सफाई रखते हुए आने वालों लोगों को गुणवत्तापूर्ण ताजा भोजन प्रतिदिन के मैन्यू के अनुसार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के संबंध में जारी गाइडलाइन की भी पूर्णतः पालना सुनिश्चित करवाई जाए और नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.

पढ़ें: कांग्रेस के पैदल मार्च पर पूनिया ने साधा निशाना, कहा- पाखंड की राजनीति छोड़ संपूर्ण किसान कर्जमाफी का वादा करें पूरा

इस अवसर पर रसोई संचालक ने इंदिरा रसोई के संचालन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि रसोई से गरीब, असहाय व्यक्तियों को लाभ मिल रहा है. इस मौके पर संबंधित अधिकारी और रसोई संचालक कार्मिकों सहित लाभार्थी उपस्थित रहे.

धौलपुर. जिले में शनिवार को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की ओर से शहर में संचालित निहालगंज थाने के पास संचालित इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होनें इंदिरा रसोई में बनाए गए खाने का निरीक्षण करते हुए भोजन कर रहे लाभार्थियों से भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली. साथ ही भोजन को चख कर गुणवत्ता की जांच की.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प 'कोई भी भूखा ना सोये' की संकल्पना साकार करने की दिशा में इंदिरा रसोई एक बड़ा कदम है. मुख्यमंत्री की ओर से शुरू की गई इस योजना से प्रदेश के हजारों जरुरतमंदों को लाभ पहुंचने के साथ उन्हें सुबह और शाम का भोजन महज 8 रुपए में सहजता से उपलब्ध हो रहा है. जिससे विशेष रूप से मजदूर वर्ग के लोगों बाहर रह कर पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को राहत मिली है.

उन्होंने संचालक को साफ-सफाई रखते हुए आने वालों लोगों को गुणवत्तापूर्ण ताजा भोजन प्रतिदिन के मैन्यू के अनुसार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के संबंध में जारी गाइडलाइन की भी पूर्णतः पालना सुनिश्चित करवाई जाए और नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.

पढ़ें: कांग्रेस के पैदल मार्च पर पूनिया ने साधा निशाना, कहा- पाखंड की राजनीति छोड़ संपूर्ण किसान कर्जमाफी का वादा करें पूरा

इस अवसर पर रसोई संचालक ने इंदिरा रसोई के संचालन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि रसोई से गरीब, असहाय व्यक्तियों को लाभ मिल रहा है. इस मौके पर संबंधित अधिकारी और रसोई संचालक कार्मिकों सहित लाभार्थी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.