धौलपुर. जिले के सैपऊ कस्बे के मुख्य चौराहे से निकलने वाली पार्वती नहर की सफाई कर ठेकेदार ने मलबा मुख्य पटरी पर फेंक दिया. दुकानों के सामने कीचड़ और गंदगी फेंकने से स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.
पार्वती नहर में सिंचाई के लिए पानी रिलीज करने की तैयारी की जा रही है. जिसे लेकर जल संसाधन विभाग नहर की सफाई करा रहा है. लेकिन नहर के अंदर पड़े कचरे एवं गंदगी को दुकानों के सामने फेंका जा रहा है. जिससे दुकानदारों को भारी असुविधा और परेशानी हो रही है.
पढ़ें- धौलपुर में सर्दी की दस्तक, हल्के कोहरे के साथ आसमान में छाई धुंध
जेसीबी मशीन के सहयोग से गंदगी को पटरी के मुख्य रास्ते पर ही फेंक दिया गया है. जिससे वाहन चालकों को निकलने में भी भारी परेशानी हो रही है. स्थानीय दुकानदार एवं राहगीरों में प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश देखा जा रहा है.