ETV Bharat / state

धौलपुर : पार्वती नहर की सफाई कर गंदगी को फेंका पटरी पर, दुकानदारों में आक्रोश - Dholpur Saipau Parvati Canal Cleaning

धौलपुर के सैपऊ कस्बे में पार्वती नहर की सफाई लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. ठेकेदार ने नहर को साफ कर निकला हुआ मलबा दुकानों के सामने रास्ते पर फेंक दिया. इससे दुकानदारों और राहगीरों को परेशानी हो रही है.

नहर की सफाई कर गंदगी को फेंका
नहर की सफाई कर गंदगी को फेंका
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 5:24 PM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ कस्बे के मुख्य चौराहे से निकलने वाली पार्वती नहर की सफाई कर ठेकेदार ने मलबा मुख्य पटरी पर फेंक दिया. दुकानों के सामने कीचड़ और गंदगी फेंकने से स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.

पार्वती नहर में सिंचाई के लिए पानी रिलीज करने की तैयारी की जा रही है. जिसे लेकर जल संसाधन विभाग नहर की सफाई करा रहा है. लेकिन नहर के अंदर पड़े कचरे एवं गंदगी को दुकानों के सामने फेंका जा रहा है. जिससे दुकानदारों को भारी असुविधा और परेशानी हो रही है.

नहर की सफाई कर गंदगी को फेंका

पढ़ें- धौलपुर में सर्दी की दस्तक, हल्के कोहरे के साथ आसमान में छाई धुंध

जेसीबी मशीन के सहयोग से गंदगी को पटरी के मुख्य रास्ते पर ही फेंक दिया गया है. जिससे वाहन चालकों को निकलने में भी भारी परेशानी हो रही है. स्थानीय दुकानदार एवं राहगीरों में प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश देखा जा रहा है.

धौलपुर. जिले के सैपऊ कस्बे के मुख्य चौराहे से निकलने वाली पार्वती नहर की सफाई कर ठेकेदार ने मलबा मुख्य पटरी पर फेंक दिया. दुकानों के सामने कीचड़ और गंदगी फेंकने से स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.

पार्वती नहर में सिंचाई के लिए पानी रिलीज करने की तैयारी की जा रही है. जिसे लेकर जल संसाधन विभाग नहर की सफाई करा रहा है. लेकिन नहर के अंदर पड़े कचरे एवं गंदगी को दुकानों के सामने फेंका जा रहा है. जिससे दुकानदारों को भारी असुविधा और परेशानी हो रही है.

नहर की सफाई कर गंदगी को फेंका

पढ़ें- धौलपुर में सर्दी की दस्तक, हल्के कोहरे के साथ आसमान में छाई धुंध

जेसीबी मशीन के सहयोग से गंदगी को पटरी के मुख्य रास्ते पर ही फेंक दिया गया है. जिससे वाहन चालकों को निकलने में भी भारी परेशानी हो रही है. स्थानीय दुकानदार एवं राहगीरों में प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.