ETV Bharat / state

डीजे पे डांस के चक्कर में दूल्हा हुआ लहूलुहान! - डीजे पे डांस के चक्कर में दूल्हे हुए लहुलूहान

धौलपुर के गांव दुल्ली का पुरा में डीजे पर डांस को लेकर झगड़ा इतना बढ़ा कि हाथापाई से बढ़ते हुए बात लाठी डंडे तक (Clash between Bride and groom family in Dholpur Village) पहुंच गई. लाठी भाटा की जद में दूल्हे भी आ गए. इस हमले में दोनों ओर के कुल 10 लोग घायल हुए हैं.

groom among injured
दूल्हे पहुंचे अस्पताल
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 12:10 PM IST

Updated : Apr 20, 2022, 2:23 PM IST

धौलपुर. कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव दुल्ली का पुरा में मंगलवार रात शादी समारोह युद्ध का मैदान बन गया. बात कहासुनी से लाठी डंडों तक पहुंच गई. विवाद डीजे पर डांस के दौरान शराब पीकर हुड़दंग मचाने को लेकर हुआ. मामले ने तूल पकड़ा तो हाथापाई से होते हुए बात लाठी डंडों तक पहुंच (Clash between Bride and groom family in Dholpur Village) गई. वर और वधू पक्ष से सब झगड़े में उलझ गए. बात इतनी बढ़ी की दो बहनों को ब्याहने आए दोनों दूल्हे भी पिट गए. इन दूल्हों के साथ उनके पिता और दादाजी पर भी लाठियां चलीं. पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया. इसके बाद फूटे सिर और टूटे हाथ के साथ दूल्हों की शादी कराई गई.

डांस पर चांस से बढ़ गई बात: दुल्ली का पुरा के बाबूलाल की दो बेटियों की शादी थी. वर पक्ष के मुखिया डोरीलाल (निवासी कोलुआ) अपने पुत्र हरेंद्र और प्रदीप की बारात लेकर गांव पहुंचे. शादी समारोह में दावत और डीजे की धुनों पर डांस का कार्यक्रम चला. डीजे की धुनों पर नाचने को लेकर बात बढ़ी. डांस नंबर कौन सा बजेगा इस पर विवाद बढ़ा. वधू पक्ष के मुताबिक उन्हें गुस्सा तब आया जब बाराती शराब पीकर उपद्रव मचाने लगे. मना करने पर बात बढ़ गई. पहले एकाध लोगों में कहासुनी हुई. धीरे-धीरे झगड़े में और लोग शामिल हो गए. विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर हमलावर हो गए. दोनों तरफ से हुई लाठी भाटा जंग हो गई.

पढ़ें- Jaipur crime news : शादी समारोह में हुई दिनदहाड़े 15 लाख की चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद

दूल्हे हो गए घायल: इस लाठी जंग में किसी ने दूल्हों का भी ख्याल नहीं किया. दोनों दूल्हे हरेन्द्र और प्रदीप पर भी डंडों की बरसात हुई. जिसमें एक दूल्हे के हाथ में तो दूसरे के सिर पर चोट (groom among injured)आई. दूल्हों के पिता और दादा भी घायल हो गए. वधू पक्ष से भी 4 लोगों के जख्मी होने की खबर है. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस गांव पहुंची. पुलिस ने मामला शांत करा कर शादी समारोह को अपने सामने ही संपन्न कराया. घायलों को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय पर भर्ती कराया. दो घायलों के गंभीर चोट होने पर ड्यूटी चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया है.

पुलिस ने कहा रिपोर्ट नहीं दर्ज: सूचना पर मय जाप्ता के पहुंचे हेड कांस्टेबल मान सिंह मीणा ने बताया कि-अभय कमांड से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गांव दुल्ली का पुरा में एक शादी समारोह में वर एवं वधू पक्ष के लोगों में डीजे पर डांस करने को लेकर झगड़ा हुआ है. कंट्रोल रूम की सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. झगड़े की सूचना पुलिस कंट्रोल अभय कमांड को दी गई. अभय कमांड की सूचना पर कंचनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. हेड कांस्टेबल ने बताया कि दोनों पक्षों से समझाइश कर झगड़े को शांत करा दिया और पुलिस सुरक्षा में ही दोनों बच्चियों का विवाह संपन्न कराया गया. मीणा ने बताया कि घायलों को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय पर भर्ती कराया गया. घायलों में दूल्हों के 71 साल के दादा विदेशी लाल (पुत्र रामधन), 31 साल के चाचा देवेंद्र सहित 10 लोग घायल हुए. पुलिस के मुताबिक अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस को रिपोर्ट पेश नहीं की है. तहरीर मिलने के बाद मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

धौलपुर. कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव दुल्ली का पुरा में मंगलवार रात शादी समारोह युद्ध का मैदान बन गया. बात कहासुनी से लाठी डंडों तक पहुंच गई. विवाद डीजे पर डांस के दौरान शराब पीकर हुड़दंग मचाने को लेकर हुआ. मामले ने तूल पकड़ा तो हाथापाई से होते हुए बात लाठी डंडों तक पहुंच (Clash between Bride and groom family in Dholpur Village) गई. वर और वधू पक्ष से सब झगड़े में उलझ गए. बात इतनी बढ़ी की दो बहनों को ब्याहने आए दोनों दूल्हे भी पिट गए. इन दूल्हों के साथ उनके पिता और दादाजी पर भी लाठियां चलीं. पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया. इसके बाद फूटे सिर और टूटे हाथ के साथ दूल्हों की शादी कराई गई.

डांस पर चांस से बढ़ गई बात: दुल्ली का पुरा के बाबूलाल की दो बेटियों की शादी थी. वर पक्ष के मुखिया डोरीलाल (निवासी कोलुआ) अपने पुत्र हरेंद्र और प्रदीप की बारात लेकर गांव पहुंचे. शादी समारोह में दावत और डीजे की धुनों पर डांस का कार्यक्रम चला. डीजे की धुनों पर नाचने को लेकर बात बढ़ी. डांस नंबर कौन सा बजेगा इस पर विवाद बढ़ा. वधू पक्ष के मुताबिक उन्हें गुस्सा तब आया जब बाराती शराब पीकर उपद्रव मचाने लगे. मना करने पर बात बढ़ गई. पहले एकाध लोगों में कहासुनी हुई. धीरे-धीरे झगड़े में और लोग शामिल हो गए. विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर हमलावर हो गए. दोनों तरफ से हुई लाठी भाटा जंग हो गई.

पढ़ें- Jaipur crime news : शादी समारोह में हुई दिनदहाड़े 15 लाख की चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद

दूल्हे हो गए घायल: इस लाठी जंग में किसी ने दूल्हों का भी ख्याल नहीं किया. दोनों दूल्हे हरेन्द्र और प्रदीप पर भी डंडों की बरसात हुई. जिसमें एक दूल्हे के हाथ में तो दूसरे के सिर पर चोट (groom among injured)आई. दूल्हों के पिता और दादा भी घायल हो गए. वधू पक्ष से भी 4 लोगों के जख्मी होने की खबर है. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस गांव पहुंची. पुलिस ने मामला शांत करा कर शादी समारोह को अपने सामने ही संपन्न कराया. घायलों को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय पर भर्ती कराया. दो घायलों के गंभीर चोट होने पर ड्यूटी चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया है.

पुलिस ने कहा रिपोर्ट नहीं दर्ज: सूचना पर मय जाप्ता के पहुंचे हेड कांस्टेबल मान सिंह मीणा ने बताया कि-अभय कमांड से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गांव दुल्ली का पुरा में एक शादी समारोह में वर एवं वधू पक्ष के लोगों में डीजे पर डांस करने को लेकर झगड़ा हुआ है. कंट्रोल रूम की सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. झगड़े की सूचना पुलिस कंट्रोल अभय कमांड को दी गई. अभय कमांड की सूचना पर कंचनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. हेड कांस्टेबल ने बताया कि दोनों पक्षों से समझाइश कर झगड़े को शांत करा दिया और पुलिस सुरक्षा में ही दोनों बच्चियों का विवाह संपन्न कराया गया. मीणा ने बताया कि घायलों को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय पर भर्ती कराया गया. घायलों में दूल्हों के 71 साल के दादा विदेशी लाल (पुत्र रामधन), 31 साल के चाचा देवेंद्र सहित 10 लोग घायल हुए. पुलिस के मुताबिक अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस को रिपोर्ट पेश नहीं की है. तहरीर मिलने के बाद मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 20, 2022, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.