धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव लूधपुरा में एक ही परिवार के दो पक्षों में मकान निर्माण को लेकर खूनी जंग हो गई. दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक चले संघर्ष में 6 से ज्यादा महिला और पुरुष घायल हो गए.
वारदात की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने सैपऊ थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. जिसके बाद दोनों पक्षों के घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से स्थानीय राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. यहां तीन घायलों की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड रेफर कर दिया है.
पीड़िता मंजू देवी ने बताया, कि उसके परिवार का ही शेरा और उसके अन्य परिजन अवैध तरीके से दीवार लगाकर उसकी जगह में मकान का निर्माण करा रहे थे. जिसे लेकर 2 दिन से समझाइश की जा रही थी, लेकिन मकान का निर्माण करा रहे लोगों पर समझाइश का कोई असर नहीं हुआ.
बुधवार को दोनों पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद बहस शुरू हो गई. उसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे से गालीगलौज करने लगे. इसके बाद दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से लाठी भाटा जंग शुरू हो गई.
दोनों तरफ से करीब आधा घंटे तक खूनी संघर्ष चला. इस दौरान पीड़िता मंजू उसका पुत्र संतोष, आकाश और पुत्री आरती, राखी घायल हो गए.
पढ़ें- भाजपाइयों का हल्लाबोल, बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग
दूसरे पक्ष के शेर सिंह की पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. वारदात की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने सैपऊ थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झगड़े को शांत कराकर सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से स्थानीय राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया.
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी है. पुलिस के मुताबिक जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.