ETV Bharat / state

धौलपुर : लापरवाह दुकानदार और लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त, कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना में काटे चालान - सैपऊ उपखण्ड मुख्यालय

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, धौलपुर में रविवार को स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने लापरबाह दुकानदारों और आमजनक के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने मास्क नहीं पहनने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले लोगों के चालान काटे.

धौलपुर की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of dholpur
धौलपुर में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के काटे गए चालान
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 5:35 PM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ उपखण्ड मुख्यालय पर रविवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से प्रशासन ने कोरोना बीमारी को लेकर लापरवाही बरत रहे दुकानदार और आमजन के लिए विशेष अभियान चलाया है. अभियान के अंतर्गत बिना मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना वसूल है. पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई से बाजार में दुकानदरों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने सड़कों पर भी लोगों के चालान काट जुर्माना वसूल किया है.

धौलपुर में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के काटे गए चालान

तहसीलदार आशा राम गुर्जर ने बताया कि प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार फिर से देखने को मिल रही है. प्रदेश में लगातार कोरोना रोगियों की संख्या में इजाफा होने से राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देश में सैपऊ उपखण्ड प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से कस्बे के मुख्य बाजार में बिना मास्क पहने और सोशल डिस्टेंस की अवहेला के दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

कलेक्टर के आदेशों में बाजारों में दुकानों पर ग्राहक और दुकानदार के लिए मास्क अनिवार्य किया है. उसके अलावा पांच से अधिक लोग अगर दुकान पर पाए जाते है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. मार्केट में रविवार को पुलिस के सहयोग से दुकानदारों औक अन्य लोगों के चालान काटे हैं. कोरोना गाइडलाइन का दोषी पाए जाने पर जुर्माना वसूल किया.

पढ़ें- गुजरात सरकार नहीं जाने देगी तो तोड़ेंगे बॉर्डर : हेमसिंह शेखावत

उन्होंने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना में अभियान लगातार जारी रहेगा. आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोविड की रफ़्तार अचानक बढ़ रही है. लिहाजा लोगों का जागरूक होना नितांत जरुरी है, समाज में लोग बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें, सामाजिक दूरी निर्धारित रखें, बार बार हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से साफ करें, अनावश्यक और अकारण घरों से बाहर नहीं निकले, सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की पालना करें.

उन्होंने कहा आमजन सरकार की ओर से संचालित वैक्सीनेशन अभियान में भागीदारी निभाए. समाज के लोगों के सहयोग से ही लाइलाज बीमारी कोरोना पर अंकुश लगाया जा सकता है.

धौलपुर. जिले के सैपऊ उपखण्ड मुख्यालय पर रविवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से प्रशासन ने कोरोना बीमारी को लेकर लापरवाही बरत रहे दुकानदार और आमजन के लिए विशेष अभियान चलाया है. अभियान के अंतर्गत बिना मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना वसूल है. पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई से बाजार में दुकानदरों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने सड़कों पर भी लोगों के चालान काट जुर्माना वसूल किया है.

धौलपुर में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के काटे गए चालान

तहसीलदार आशा राम गुर्जर ने बताया कि प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार फिर से देखने को मिल रही है. प्रदेश में लगातार कोरोना रोगियों की संख्या में इजाफा होने से राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देश में सैपऊ उपखण्ड प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से कस्बे के मुख्य बाजार में बिना मास्क पहने और सोशल डिस्टेंस की अवहेला के दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

कलेक्टर के आदेशों में बाजारों में दुकानों पर ग्राहक और दुकानदार के लिए मास्क अनिवार्य किया है. उसके अलावा पांच से अधिक लोग अगर दुकान पर पाए जाते है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. मार्केट में रविवार को पुलिस के सहयोग से दुकानदारों औक अन्य लोगों के चालान काटे हैं. कोरोना गाइडलाइन का दोषी पाए जाने पर जुर्माना वसूल किया.

पढ़ें- गुजरात सरकार नहीं जाने देगी तो तोड़ेंगे बॉर्डर : हेमसिंह शेखावत

उन्होंने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना में अभियान लगातार जारी रहेगा. आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोविड की रफ़्तार अचानक बढ़ रही है. लिहाजा लोगों का जागरूक होना नितांत जरुरी है, समाज में लोग बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें, सामाजिक दूरी निर्धारित रखें, बार बार हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से साफ करें, अनावश्यक और अकारण घरों से बाहर नहीं निकले, सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की पालना करें.

उन्होंने कहा आमजन सरकार की ओर से संचालित वैक्सीनेशन अभियान में भागीदारी निभाए. समाज के लोगों के सहयोग से ही लाइलाज बीमारी कोरोना पर अंकुश लगाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.