राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखण्ड के राजाखेड़ा-धौलपुर मार्ग पर मंगलवार शाम सांवलिया पुरा गांव से आगे एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवारों को टक्कर मार (Road accident in Dholpur) दी. इसमें एक 16 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई.
मामले को लेकर मृतक के चचेरे भाई टीटू ने बताया कि उसका आगरा में रहने वाला भाई राहुल पुत्र बलवीर सिंह राजाखेड़ा के सांवलिया पुरा गांव में अपने मामा आसाराम के यहां जन्मदिन के कार्यक्रम में आया था. मंगलवार शाम वह गांव से आगे सड़क किनारे खड़ा था, तभी एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से उसे टक्कर मार दी. दुर्घटना में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया.
पढ़ें: नागौर: ट्रक ने दो बाइक सवारों को मारी टक्कर, टायर के नीचे आने से एक की हुई मौत
स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया. चिकित्सकों ने युवक का स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना की सूचना दिहोली थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई.