धौलपुर. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए आत्मघाती हमले में देश के करीब 44 सैनिक शहीद हुए थे. सैनिकों की शहादत को रविवार को 2 साल पूरे हो गए. आत्मघाती हमले में धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखंड इलाके के गांव जैतपुर निवासी सैनिक भागीरथ ने भी शहादत दी थी. शहीद भागीरथ की शहादत को रविवार को जिले भर में राज्य के अधिकारियों के साथ समाजसेवी और स्थानीय जिले वासियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं.
देर शाम धौलपुर शहर में बजरंग दल और युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर शहीद भागीरथ सहित अन्य सैनिकों की शहादत को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. शहीद भागीरथ और अन्य शहीदों के बलिदान को याद कर मौन भी रखा गया.
शहर में देर शाम जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में शहीद हुए जिले के लाल भागीरथ की शहादत में देर शाम बजरंग दल और स्थानीय युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. शहीद भागीरथ समेत अन्य शहीदों की शहादत को याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.
पढ़ें- बसेड़ी में अनियंत्रित होकर टैक्टर ट्रॉली पलटी, 12 घायल
इस अवसर पर बजरंग दल के लोगों ने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. देश की रक्षा के लिए हर सैनिक तैयार और तटपर खड़ा है. युवाओं ने कहा पुलवामा हमला कायराना हमला हुआ था. देश की रक्षा के लिए भारत देश का हर युवा प्राण देने के लिए तैयार है.
रविवार को देर शाम बजरंग दल और शहर के युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर शहीद भागीरथ समेत अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. युवाओं ने भारत माता के जिंदाबाद के नारे लगाकर शहीदों को याद किया. इस अवसर पर बजरंग दल एवं शहर के युवा मौजूद रहे.