ETV Bharat / state

धौलपुर: निकाय चुनाव को लेकर दाखिल किए आवेदन...युवा प्रत्याशियों में दिखा उत्साह - body election rajasthan

धौलपुर में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है. इसी के तहत बुधवार को सुबह 10 बजे से जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के चुनाव कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष शहर के वार्ड में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया और ये नामांकन 27 नवंबर तक दाखिल किए जाएंगे.

धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, dholpur news
प्रत्याशियों ने किया आवेदन दाखिल
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 5:56 PM IST

धौलपुर. जिले में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर सियासी गुफ्तगू शुरू हो गई है. शहर के 60 वार्डों में नगर परिषद के चुनाव 11 दिसंबर को संपन्न कराए जाएंगे. इसके लिए प्रत्याशियों ने वार्डों से नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है. बुधवार को सुबह 10 से ही जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने लोगों की भारी भीड़ देखी गई. हालांकि, चुनाव कार्यालय में कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ही प्रवेश दिया जा रहा है.

प्रत्याशियों ने किया आवेदन दाखिल

पार्षद का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी सुबह शुभ मुहूर्त शोध कर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष आवेदन दाखिल करने पहुंचे. यह चुनाव शहर के 60 वार्डों में संपन्न कराए जाएंगे. प्रत्याशियों ने बताया कि वार्ड चुनाव में उनके विकास के मुद्दों की प्राथमिकता रहेगी. पिछले लंबे समय से शहर में सड़क, बिजली, पानी और गंदगी की अव्यवस्थाएं व्याप्त बनी हुई हैं.

पढ़ें: पहले कभी नहीं गए...अब कोरोना संक्रमित होने के बावजूद चिकित्सा मंत्री ने किया RUHS का निरीक्षण

चुनाव में भाग आजमा रहे प्रत्याशी शुरुआत में लोगों को बुनियादी समस्याओं से निजात दिलाने के दावे कर रहे हैं. उधर राजाखेड़ा व बाड़ी नगरपालिका में भी रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रत्याशियों की ओर से आवेदन दाखिल किए जा रहे हैं.

छात्रा की जबरन शादी के प्रयास का मामला, दिल्ली महिला आयोग ने राजस्थान सरकार को लिखा....

दिल्ली की रहने वाली एक छात्रा ने मर्जी के खिलाफ शादी कराने की कोशिश को लेकर दिल्ली महिला आयोग से शिकायत की है. छात्रा राजस्थान के धौलपुर में पढ़ाई कर रही है. इस बीच धौलपुर पुलिस ने छात्रा के संबंध में गुमशुदगी की रिपोर्ट मिलने के बाद उसे दस्तयाब कर लिया है. वहीं, दिल्ली महिला आयोग ने राजस्थान सरकार को एक पत्र लिखा है और छात्रा को उसकी मर्जी के बिना परिजनों को नहीं सौंपने की मांग की है.

धौलपुर. जिले में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर सियासी गुफ्तगू शुरू हो गई है. शहर के 60 वार्डों में नगर परिषद के चुनाव 11 दिसंबर को संपन्न कराए जाएंगे. इसके लिए प्रत्याशियों ने वार्डों से नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है. बुधवार को सुबह 10 से ही जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने लोगों की भारी भीड़ देखी गई. हालांकि, चुनाव कार्यालय में कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ही प्रवेश दिया जा रहा है.

प्रत्याशियों ने किया आवेदन दाखिल

पार्षद का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी सुबह शुभ मुहूर्त शोध कर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष आवेदन दाखिल करने पहुंचे. यह चुनाव शहर के 60 वार्डों में संपन्न कराए जाएंगे. प्रत्याशियों ने बताया कि वार्ड चुनाव में उनके विकास के मुद्दों की प्राथमिकता रहेगी. पिछले लंबे समय से शहर में सड़क, बिजली, पानी और गंदगी की अव्यवस्थाएं व्याप्त बनी हुई हैं.

पढ़ें: पहले कभी नहीं गए...अब कोरोना संक्रमित होने के बावजूद चिकित्सा मंत्री ने किया RUHS का निरीक्षण

चुनाव में भाग आजमा रहे प्रत्याशी शुरुआत में लोगों को बुनियादी समस्याओं से निजात दिलाने के दावे कर रहे हैं. उधर राजाखेड़ा व बाड़ी नगरपालिका में भी रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रत्याशियों की ओर से आवेदन दाखिल किए जा रहे हैं.

छात्रा की जबरन शादी के प्रयास का मामला, दिल्ली महिला आयोग ने राजस्थान सरकार को लिखा....

दिल्ली की रहने वाली एक छात्रा ने मर्जी के खिलाफ शादी कराने की कोशिश को लेकर दिल्ली महिला आयोग से शिकायत की है. छात्रा राजस्थान के धौलपुर में पढ़ाई कर रही है. इस बीच धौलपुर पुलिस ने छात्रा के संबंध में गुमशुदगी की रिपोर्ट मिलने के बाद उसे दस्तयाब कर लिया है. वहीं, दिल्ली महिला आयोग ने राजस्थान सरकार को एक पत्र लिखा है और छात्रा को उसकी मर्जी के बिना परिजनों को नहीं सौंपने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.