धौलपुर. जिले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी परिवहन पर रोक लगाने के लिए एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में एनएच 123 पर बुधवार को भारी पुलिस बल के साथ सघन नाकाबंदी अभियान चलाया गया. नाकाबंदी अभियान के दौरान पुलिस बल, आरएसी के जवान क्यूआरटी टीम के साथ राजस्व विभाग की टीम, खनिज विभाग की टीम, वन विभाग की टीम और ट्रांसपोर्ट विभाग के कर्मचारी साथ रहे. दिन भर भारी पुलिस बल के साथ बजरी माफियाओं पर आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग, धौलपुर करौली हाईवे, धौलपुर भरतपुर हाईवे, धौलपुर राजाखेड़ा हाईवे समेत लिंक सड़क मार्गों पर पुलिस की पैनी नजर रही.
एनएच 123 पर भारी पुलिस इमदाद को देख बजरी माफियाओं की रफ्तार थम गई. हाईवे पर पुलिस ने सीमेंटेड बैरिकेट्स से बजरी माफियाओं की रफ्तार को थामने का प्रयास किया. लगाकर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने संदिग्ध वाहन और लोगों से भी पूछताछ की.
सैपऊ थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया कि एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी के परिवहन पर रोक लगाने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं. एसपी के निर्देश में बुधवार को एनएच 123, एनएच 3, एनएच 11b, धौलपुर राजाखेड़ा हाईवे समेत जिले के लिंक सड़क मार्गों पर सघन नाकाबंदी अभियान चलाया.
उन्होंने बताया कि कार्रवाई के लिए क्यूआरटी टीम, डीएसटी टीम, आरएसी के जवान भारी तादाद में तैनात किए गए हैं. जिला प्रशासन के निर्देश में खनिज विभाग, वन विभाग, ट्रांसपोर्ट विभाग और राजस्व विभाग को भी मौके पर भेजा गया.
पढ़ें- धौलपुर पुलिस ने वारदात की साजिश रचते शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि बजरी माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की ओर से सघन नाकाबंदी अभियान चलाया जा रहा है. बजरी परिवहन पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाएगा. बजरी की रोकथाम के लिए थाना इलाके के विभिन्न लिंक सड़क मार्गों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. बजरी माफियाओं की रोकथाम के लिए पुलिस का रुख पूरी तरह से सख्त और कड़ा है. बजरी परिवहन पर इलाके में पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी.
स्थानीय पुलिस लगातार कार्रवाई कर बजरी माफियाओं को सलाखों के पीछे भेज रही है. बुधवार को हुई नाकाबंदी के दौरान अधिकांश बजरी माफिया भूमिगत हो गए. फिर भी पुलिस की ओर से मुखबिर तंत्र को मजबूत कर बजरी परिवहन पर पैनी नजर रखी जा रही है. पुलिस की सघन नाकाबंदी को देख फिलहाल बजरी माफिया भूमिगत हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी दोहन पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.