ETV Bharat / state

Road Accident In Dholpur : धौलपुर में बस को दो ट्रकों ने मारी टक्कर, कई सवारियां जख्मी - बस को दो ट्रकों ने टक्कर मार दी

धौलपुर में रविवार को एक बस को दो ट्रकों ने टक्कर मार दी. इस हादसे में करीब आधा दर्जन सवारियां जख्मी हो गई, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Road Accident In Dholpur
Road Accident In Dholpur
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 1, 2023, 1:49 PM IST

धौलपुर. जिले के निहालगंज थाना इलाके में बस स्टैंड के सामने हाईवे पर एक बस को दो ट्रकों ने टक्कर मार दी. इस हादसे में करीब आधा दर्जन सवारियां जख्मी हो गई, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, सभी ट्रामा सेंटर में इलाजरत हैं. पुलिस की ओर से बताया गया कि बस स्टैंड के सामने हाईवे पर आगरा की ओर जा रही एक वीडियो कोच बस को दो ट्रकों ने टक्कर मार दी. हादसे के दौरान मौके पर आफरा-तफरी मच गई.

वहीं, कई सावरियों ने खिड़कियों से कूद कर अपनी जान बचाई. इस दुर्घटना में करीब आधा दर्जन सवारियां जख्मी हो गई, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचा गया, जहां ट्रामा सेंटर में सभी का इलाज चल रहा है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan : दौसा में ओवरटेक के प्रयास में बस ने टेंपो को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत

दरअसल, एक वीडियो कोच बस ग्वालियर की तरफ से आ रही थी. धौलपुर बस स्टैंड से सवारियां भरकर बस जैसे ही आगरा के लिए रवाना हुई, तभी पीछे से दो ट्रकों ने बस को टक्कर मार दी. दुर्घटना से मौके पर सवारियों की चीख-पुकार मच गई और सावरियां खिड़कियों से सामान फेंक कर कूदने लगे. निहालगंज पुलिस की ओर से बताया गया कि हादसे में करीब आधा दर्जन सवारियों को मामूली चोट आई है, जिनका फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा होने से बच गया.

दुर्घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों ट्रकों समेत बस को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि प्रारंभिक जांच में दुर्घटना दोनों ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से हुई है. दोनों ट्रकों के चालक मौके से फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

धौलपुर. जिले के निहालगंज थाना इलाके में बस स्टैंड के सामने हाईवे पर एक बस को दो ट्रकों ने टक्कर मार दी. इस हादसे में करीब आधा दर्जन सवारियां जख्मी हो गई, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, सभी ट्रामा सेंटर में इलाजरत हैं. पुलिस की ओर से बताया गया कि बस स्टैंड के सामने हाईवे पर आगरा की ओर जा रही एक वीडियो कोच बस को दो ट्रकों ने टक्कर मार दी. हादसे के दौरान मौके पर आफरा-तफरी मच गई.

वहीं, कई सावरियों ने खिड़कियों से कूद कर अपनी जान बचाई. इस दुर्घटना में करीब आधा दर्जन सवारियां जख्मी हो गई, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचा गया, जहां ट्रामा सेंटर में सभी का इलाज चल रहा है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan : दौसा में ओवरटेक के प्रयास में बस ने टेंपो को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत

दरअसल, एक वीडियो कोच बस ग्वालियर की तरफ से आ रही थी. धौलपुर बस स्टैंड से सवारियां भरकर बस जैसे ही आगरा के लिए रवाना हुई, तभी पीछे से दो ट्रकों ने बस को टक्कर मार दी. दुर्घटना से मौके पर सवारियों की चीख-पुकार मच गई और सावरियां खिड़कियों से सामान फेंक कर कूदने लगे. निहालगंज पुलिस की ओर से बताया गया कि हादसे में करीब आधा दर्जन सवारियों को मामूली चोट आई है, जिनका फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा होने से बच गया.

दुर्घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों ट्रकों समेत बस को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि प्रारंभिक जांच में दुर्घटना दोनों ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से हुई है. दोनों ट्रकों के चालक मौके से फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.