धौलपुर. राजस्थान में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद के अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. बुधवार को धौलपुर में एक नाबालिग बालिका का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने बालिका का शव कब्जे में लेकर राजाखेड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. प्रारंभिक अनुसंधान में बालिका की गला दबाकर निर्मम हत्या करने की बात सामने आ रही है. शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
थाना प्रभारी विधा राम ने बताया कि राजाखेड़ा सड़क मार्ग पर सड़क किनारे खेत में मिट्टी से लिपटी हुई अवस्था में करीब 15 वर्षीय नाबालिग बालिका का शव मिला है. बालिका के गले में फांसी का फंदा लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि बालिका की हत्या दूसरे स्थान पर कर शव को पुलिस थाने के नजदीक फेंक दिया है.
पढ़ें : होम लोन के बहाने बुलाया घर, फिर बंधक बनाया और कपड़े उतारकर की पिटाई...Video Viral
बालिका की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. बालिका की शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घटना पुलिस के लिए चुनौती है. बालिका की गला दबाकर हत्या की गई है. हत्या को आत्महत्या के रूप में बताने के लिए पेड़ से गमछा लटका कर सुसाइड का रूप दिया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस ने निजी स्तर पर अनुसंधान शुरू कर दिया है.