बसेड़ी(धौलपुर). बुधवार को एनएच 11 बी पर दो अलग-अलग सडक दुर्घटनाओं में दो युवतियों सहित छह लोग घायल हो गए. हादसे में गंभीर घायल तीन लोगों का अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं तीन लोगों का उपचार कर डिस्चार्ज कर दिया गया है.
थानाप्रभारी अनिल गौतम ने बताया कि बुधवार शाम पौने सात बजे करीब हाइवे पर पेट्रोल पंप के समीप बोलेरो चालक ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में सोनू पुत्र गुटई, आकाश पुत्र मुन्ना निवासी बरौली और गवरेश निवासी नराना गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढ़ें- बाड़मेर: बोलेरो और कार में भिड़ंत, 4 लोग घायल, 1 महिला की हालत गंभीर
हादसे में घायल तीनों लोगों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर घायल होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया. इसी प्रकार हाइवे पर कैलादेवी से दर्शन कर वापस लौट रहे बाईक सवार युवक और दो युवती हाइवे पर मवेशी से टकरा गए. हादसे में विजय शर्मा पुत्र राधेश्याम निवासी आगरा, प्रिया पुत्री गुड्डू निवासी आगरा, करिश्मा पुत्री गुड्डू घायल हो गए. अस्पताल में तीनों घायलों का उपचार कर डिस्चार्ज कर दिया गया है.
अधूरे पड़े फोरलेन NH 8 पर बेकाबू होकर पलटी कार
राजसमंद जिले के देवगढ़ क्षेत्र से होकर गुजर रही नेशनल हाईवे आठ पर बुधवार को दिवेर थाना क्षेत्र के बाघाना भेरुगुड़ा के पास एक कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई. घटना में कार में सवार दो महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गईं.
कार बाघाना भेरुगुड़ा के पास बेकाबू होकर पलट गई. कार राजसमन्द से अजमेर की ओर जा रही थी. कार में चार महिलाएं सवार थीं. घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण इक्कठे हो गए. उन्होंने 108 एम्बुलेंस की सहायता से घायल महिलाओं को देवगढ़ अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका उपचार किया गया. बताया जा रहा है पिछले कई साल से अधूरे पड़े फोरलेन के कारण यहां आए दिन हादसे होते हैं.