ETV Bharat / state

धौलपुरः एक ही परिवार के दो पक्षों में जमीनी बंटवारे को लेकर खूनी जंग, 5 घायल

author img

By

Published : May 18, 2021, 10:14 AM IST

धौलपुर में एक ही परिवार के दो पक्षों में जमीनी बंटवारे को लेकर खूनी जंग हो गई. दोनों तरफ से हुई लाठी भाटा जंग में एक पक्ष के 5 लोग घायल हुए हैं.

दो पक्षों में जमीनी बंटवारे को लेकर खूनी जंग, Bloody war on ground sharing between two sides
दो पक्षों में जमीनी बंटवारे को लेकर खूनी जंग

धौलपुर. जिले के दिहोली थाना इलाके के गांव जैतपुर में एक ही परिवार के दो पक्षों में जमीनी बंटवारे को लेकर खूनी जंग हो गई. दोनों तरफ से हुई लाठी भाटा जंग में एक पक्ष के 5 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. दो घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

दो पक्षों में जमीनी बंटवारे को लेकर खूनी जंग

पीड़ित पक्ष के घायल कोमल कंसाना ने बताया कि जमीनी बंटवारे को लेकर उसके परिजन थान सिंह और सचिन से पुराना विवाद चला आ रहा है. पुराने विवाद को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो चुके हैं. पीड़ित ने बताया कि मंगलवार को वह अपने खेतों पर गया हुआ था. पैतृक देवताओं की स्मृति बनाने के लिए निर्माण किया जा रहा था.

इसी दौरान दूसरे पक्ष के थान सिंह और सचिन कंसाना करीब एक दर्जन लोगों को लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंच गए. दोनों पक्षों में तू-तू-मैं-मैं के साथ गाली गलौज शुरू हो गया. उसके बाद दोनों पक्षों के लोगों में लाठी-डंडों से मारपीट शुरू हो गई. करीब आधे घंटे तक चले संघर्ष में कोमल कंसाना पक्ष के 65 वर्षीय नत्थी लाल, 40 वर्षीय पुरुषोत्तम, 38 वर्षीय चक्रपान और अग्रसेन लाल समेत कोमल सिंह घायल हो गए. घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. 65 वर्षीय नत्थी लाल और 40 वर्षीय पुरुषोत्तम की हालत नाजुक बताई जा रही है.

पढ़ें- कई हिस्सों में बारिश, कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान तौकते

पीड़ित पक्ष ने दिहोली थाना पुलिस के समक्ष नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पेश कर दी है. पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का मेडिकल करा कर जांच शुरू कर दी है.

हथियारबंद बदमाशों ने लूट की

हथियारबंद बदमाशों ने लूट की, Armed miscreants looted
हथियारबंद बदमाशों ने लूट की

धौलपुर के सदर थाना इलाके दरियापुर गांव के पास बुध विहार कॉलोनी में पांच हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. फी मेल नर्स और उसके पति अध्यापक के साथ सास ससुर से पिस्तौल की नोक पर लाठी-डंडों और सरियों से जमकर मारपीट की गई. करीब 1 घंटे तक लूटपाट कर बदमाश डेढ़ लाख की नगदी के साथ 10 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. मामले की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने वारदात स्थल का जायजा लेकर निरीक्षण किया है.

धौलपुर. जिले के दिहोली थाना इलाके के गांव जैतपुर में एक ही परिवार के दो पक्षों में जमीनी बंटवारे को लेकर खूनी जंग हो गई. दोनों तरफ से हुई लाठी भाटा जंग में एक पक्ष के 5 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. दो घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

दो पक्षों में जमीनी बंटवारे को लेकर खूनी जंग

पीड़ित पक्ष के घायल कोमल कंसाना ने बताया कि जमीनी बंटवारे को लेकर उसके परिजन थान सिंह और सचिन से पुराना विवाद चला आ रहा है. पुराने विवाद को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो चुके हैं. पीड़ित ने बताया कि मंगलवार को वह अपने खेतों पर गया हुआ था. पैतृक देवताओं की स्मृति बनाने के लिए निर्माण किया जा रहा था.

इसी दौरान दूसरे पक्ष के थान सिंह और सचिन कंसाना करीब एक दर्जन लोगों को लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंच गए. दोनों पक्षों में तू-तू-मैं-मैं के साथ गाली गलौज शुरू हो गया. उसके बाद दोनों पक्षों के लोगों में लाठी-डंडों से मारपीट शुरू हो गई. करीब आधे घंटे तक चले संघर्ष में कोमल कंसाना पक्ष के 65 वर्षीय नत्थी लाल, 40 वर्षीय पुरुषोत्तम, 38 वर्षीय चक्रपान और अग्रसेन लाल समेत कोमल सिंह घायल हो गए. घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. 65 वर्षीय नत्थी लाल और 40 वर्षीय पुरुषोत्तम की हालत नाजुक बताई जा रही है.

पढ़ें- कई हिस्सों में बारिश, कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान तौकते

पीड़ित पक्ष ने दिहोली थाना पुलिस के समक्ष नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पेश कर दी है. पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का मेडिकल करा कर जांच शुरू कर दी है.

हथियारबंद बदमाशों ने लूट की

हथियारबंद बदमाशों ने लूट की, Armed miscreants looted
हथियारबंद बदमाशों ने लूट की

धौलपुर के सदर थाना इलाके दरियापुर गांव के पास बुध विहार कॉलोनी में पांच हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. फी मेल नर्स और उसके पति अध्यापक के साथ सास ससुर से पिस्तौल की नोक पर लाठी-डंडों और सरियों से जमकर मारपीट की गई. करीब 1 घंटे तक लूटपाट कर बदमाश डेढ़ लाख की नगदी के साथ 10 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. मामले की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने वारदात स्थल का जायजा लेकर निरीक्षण किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.