धौलपुर. शहर के कोतवाली थाना इलाके के शैतान पुरा मोहल्ले में दो पक्षों में पुराने जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़े में एक पक्ष के करीब आधा दर्जन लोगों ने लामबंद होकर 55 बर्षीय अधेड़ पर लाठी और सरियों से हमला कर दिया, जिससे अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. नाजुक अस्वथा में परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन अधेड़ की बेहद नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना इलाके के शैतान पुरा मोहल्ला में दो पक्षों में एक भू-खंड के टुकड़े को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा था. जिसे लेकर दोनों पक्ष पूर्व में भी आमने सामने हो चुके हैं. पुराने विवाद ने गुरुवार फिर से नया रूप ले लिया. दोनों पक्ष के लोग फिर से, आमने सामने हो गए. झगड़े की शुरुआत कहासूनी से हुई, उसके बाद दोनों पक्षों में गाली गलौज शुरू हो गई.
वहीं, इसके बाद एक पक्ष के करीब आधा दर्जन लोगों ने लामबंद होकर 55 बर्षीय अधेड़ वीरेंद्र पुत्र हाकिम सिंह गुर्जर पर लाठी और सरियों से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमे अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने अधेड़ को घायल अवस्था में जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. जहां, नाजुक हालत होने की वजह से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया.
वहीं, पीड़ित पक्ष ने कोतवाली थाना पुलिस के समक्ष नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर पेश कर दी है. कोतवाली थाना पुलिस ने अधेड़ का मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.