धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव कछपुरा तामौंटी में बुधवार को दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी जंग हो गई. करीब आधे घंटे तक चले खूनी संघर्ष में दोनों पक्ष के 20 से ज्यादा महिला, पुरुष और बच्चे घायल हो गए. घायलों को बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने करीब 6 लोगों को जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड रेफर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव कछपुरा तामौंटी में बैजनाथ पुत्र बदन सिंह कुशवाह और बहादुर सिंह पुत्र अगनु कुशवाह के बीच पुराना जमीनी विवाद चला आ रहा है. पुराने जमीनी विवाद को लेकर पहले भी दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो चुके हैं. बुधवार को एक पक्ष का पशु गांव के हार में चारा चरने गया था, जहां पहले से ही दूसरे पक्ष के पशु हार में चारा खा रहे थे. इस दौरान दोनों पक्ष के पशुओं में भिड़ंत हो गई, जिसमें एक पक्ष की भैंस का सींग टूट गया.
पढ़ें- मातम में बदली खुशियां : बाड़मेर में बारातियों से भरी गाड़ी पलटने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत
पशुओं की लड़ाई शांत होने के बाद दोनों पक्षों के लोगों में भी विवाद शुरू हो गया और दोनों के बीच खूनी जंग हो गई. करीब आधे घंटे तक दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर पत्थर, लाठी-डंडा और सरियों से प्रहार करते रहे. इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के करीब 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
घायलों को सामान्य चिकित्सालय बाड़ी में भर्ती करवाया गया, लेकिन 6 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में रेफर कर दिया. वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के घायलों के पर्चा बयान लेकर मेडिकल करवाया गया. दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे को आरोपी बनाकर अभियोग दर्ज करवाया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.