ETV Bharat / state

Sextortion In Dholpur: महंगी पड़ी व्हॉट्सएप वाली दोस्ती! महिला ने फोन कर युवक के उतरवाए कपड़े, किया रिकॉर्ड...फिर मांगे रुपए 5 लाख - कपड़े उतार कर वीडियो कॉलिंग

धौलपुर के बाड़ी में सेक्सटॉर्शन का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने व्यवसायी के बेटे को वॉट्सएप कॉल के जरिए फंसा कर बड़ी रकम हासिल करने की कोशिश की (Blackmail Through whatsapp In Bari). वो सफल भी हो जाती लेकिन फिर पुलिस तक बात पहुंचने के साथ ही मामले का खुलासा हो गया. पता चला कि सुनियोजित तरीके से ऐसी करतूतों को अंजाम दिया जा रहा था.

Sextortion In Dholpur
व्हाट्सएप के जरिए अश्लीलता फैलाने वाला गैंग
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 10:43 AM IST

Updated : Jul 6, 2022, 2:17 PM IST

धौलपुर. बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यवसायी ने शिकायत दर्ज कराई (Blackmail Through whatsapp In Bari). उसने अपनी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है कि आरोपी ने पहले उसके 23 साल के बेटे संग दोस्ती की, फिर चैट की और कुछ दिनों बाद वीडियो कॉलिंग के दौरान ही कपड़े उतरवा दिए. इस हरकत को दूसरी ओर रिकॉर्ड कर लिया गया और उसके बाद सेक्सटॉर्शन का खेल शुरू हो गया. वीडियो पुलिस तक पहुंचाने की धमकी दे पूरे 5 लाख की डिमांड की (Sextortion In Dholpur).

फिलहाल पुलिस ने महिला और अन्य व्यक्ति के खिलाफ पीड़ित पिता की तहरीर पर भारतीय दंड संहिता की अपराध धारा 420, 388 में मामला दर्ज किया. उच्च अधिकारियों के निर्देशन में टीम का गठन किया गया है. आरोपी महिला फरार है लेकिन उसका 30 वर्षीय सहयोगी हेमंत उर्फ बॉबी (पुत्र नत्थी लाल कुशवाह) पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. बॉबी को थाना क्षेत्र के महाराज बाग सर्किल से दस्तयाब कर थाने पर लाकर पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया.

महंगी पड़ी व्हॉट्सएप वाली दोस्ती!

क्या है मामला? : बाड़ी थाना एसएचओ विजेंद्र सिंह ने मामले को लेकर पूरी जानकारी दी. उन्होंने बतायी कि बाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक 50 वर्षीय व्यवसायी ने मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि एक मोबाइल नंबर से पीड़ित के पास फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने कहा कि उसके ड्राइवर की पत्नी को उसका बेटा परेशान करता है. इसका सिर्फ एक उपाय है कि पीड़ित व्यवसायी अपने बेटे की कहीं शादी करा दे. इस फोन कॉल से परेशान पिता ने अपने बेटे से बात की तब बेटे ने बताया कि कुछ दिन पहले एक मोबाइल नंबर से उसके पास एक महिला का फोन आया. जिसके बाद महिला उससे व्हाट्सएप पर चैट करने लगी. उसने बताया कि महिला वीडियो कॉलिंग करके अपने पूरे कपड़े उतार देती थी (Dholpur Lady Chats Nude With a Young Man) और उससे भी कपड़े उतारने की कहती थी. एक बार वीडियो कॉलिंग में महिला के कहने पर उसने भी अपने कपड़े उतार दिए.

पढ़ें-Sextortion in Mewat : बदल रहा ठगी का ट्रेंड, अब सेक्सटॉर्शन के नाम पर विदेश में बैठे लोगों को भी बना रहे निशाना

नम्बर ब्लॉक और फिर हुई 5 लाख की डिमांड: 23 साल के युवक को जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो उसने नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया. तब भी महिला नहीं मानी और अज्ञात मोबाइल नंबर से लगातार फोन करके उसे परेशान करती रही. रिपोर्ट में बताया गया है कि मामले को लेकर पीड़ित व्यवसायी उस व्यक्ति से मिलने गया. पिता तब हैरान हुआ जब उस शख्स ने 5 लाख रुपए की डिमांड की और मामले को रफा-दफा करने की बात कही. सेक्सटॉर्शन में शामिल शख्स ने ये भी कहा कि अगर रुपए नहीं दिए तो उसके बेटे को दुष्कर्म के मामले में फंसा कर जेल भेज देंगे. इतनी बड़ी रकम न होने की बात कहकर पीड़ित पिता वापस आ गया.

शुरू हुआ धमकियों का दौर: पीड़ित तो वापस आ गया लेकिन फोन पर धमकियों का दौर शुरू हो गया. जिसके बाद थक हार कर उसने पुलिस की शरण में जाने का फैसला लिया. रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद महिला के सहयोगी बॉबी, को तत्काल डिटेन कर पूछताछ की फिर धारा 420 और 388 के तहत गिरफ्तार किया. महिला फरार है और उसकी तलाश में पुलिस जुटी है. ये भी पता लगाया जा रहा है कि इसके तार कितने लोगों से जुड़े हैं और ये क्या पहला मामला है या फिर इससे पहले भी शातिर बदमाश लोगों को ऐसे ट्रैप कर चुके हैं.

धौलपुर. बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यवसायी ने शिकायत दर्ज कराई (Blackmail Through whatsapp In Bari). उसने अपनी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है कि आरोपी ने पहले उसके 23 साल के बेटे संग दोस्ती की, फिर चैट की और कुछ दिनों बाद वीडियो कॉलिंग के दौरान ही कपड़े उतरवा दिए. इस हरकत को दूसरी ओर रिकॉर्ड कर लिया गया और उसके बाद सेक्सटॉर्शन का खेल शुरू हो गया. वीडियो पुलिस तक पहुंचाने की धमकी दे पूरे 5 लाख की डिमांड की (Sextortion In Dholpur).

फिलहाल पुलिस ने महिला और अन्य व्यक्ति के खिलाफ पीड़ित पिता की तहरीर पर भारतीय दंड संहिता की अपराध धारा 420, 388 में मामला दर्ज किया. उच्च अधिकारियों के निर्देशन में टीम का गठन किया गया है. आरोपी महिला फरार है लेकिन उसका 30 वर्षीय सहयोगी हेमंत उर्फ बॉबी (पुत्र नत्थी लाल कुशवाह) पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. बॉबी को थाना क्षेत्र के महाराज बाग सर्किल से दस्तयाब कर थाने पर लाकर पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया.

महंगी पड़ी व्हॉट्सएप वाली दोस्ती!

क्या है मामला? : बाड़ी थाना एसएचओ विजेंद्र सिंह ने मामले को लेकर पूरी जानकारी दी. उन्होंने बतायी कि बाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक 50 वर्षीय व्यवसायी ने मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि एक मोबाइल नंबर से पीड़ित के पास फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने कहा कि उसके ड्राइवर की पत्नी को उसका बेटा परेशान करता है. इसका सिर्फ एक उपाय है कि पीड़ित व्यवसायी अपने बेटे की कहीं शादी करा दे. इस फोन कॉल से परेशान पिता ने अपने बेटे से बात की तब बेटे ने बताया कि कुछ दिन पहले एक मोबाइल नंबर से उसके पास एक महिला का फोन आया. जिसके बाद महिला उससे व्हाट्सएप पर चैट करने लगी. उसने बताया कि महिला वीडियो कॉलिंग करके अपने पूरे कपड़े उतार देती थी (Dholpur Lady Chats Nude With a Young Man) और उससे भी कपड़े उतारने की कहती थी. एक बार वीडियो कॉलिंग में महिला के कहने पर उसने भी अपने कपड़े उतार दिए.

पढ़ें-Sextortion in Mewat : बदल रहा ठगी का ट्रेंड, अब सेक्सटॉर्शन के नाम पर विदेश में बैठे लोगों को भी बना रहे निशाना

नम्बर ब्लॉक और फिर हुई 5 लाख की डिमांड: 23 साल के युवक को जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो उसने नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया. तब भी महिला नहीं मानी और अज्ञात मोबाइल नंबर से लगातार फोन करके उसे परेशान करती रही. रिपोर्ट में बताया गया है कि मामले को लेकर पीड़ित व्यवसायी उस व्यक्ति से मिलने गया. पिता तब हैरान हुआ जब उस शख्स ने 5 लाख रुपए की डिमांड की और मामले को रफा-दफा करने की बात कही. सेक्सटॉर्शन में शामिल शख्स ने ये भी कहा कि अगर रुपए नहीं दिए तो उसके बेटे को दुष्कर्म के मामले में फंसा कर जेल भेज देंगे. इतनी बड़ी रकम न होने की बात कहकर पीड़ित पिता वापस आ गया.

शुरू हुआ धमकियों का दौर: पीड़ित तो वापस आ गया लेकिन फोन पर धमकियों का दौर शुरू हो गया. जिसके बाद थक हार कर उसने पुलिस की शरण में जाने का फैसला लिया. रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद महिला के सहयोगी बॉबी, को तत्काल डिटेन कर पूछताछ की फिर धारा 420 और 388 के तहत गिरफ्तार किया. महिला फरार है और उसकी तलाश में पुलिस जुटी है. ये भी पता लगाया जा रहा है कि इसके तार कितने लोगों से जुड़े हैं और ये क्या पहला मामला है या फिर इससे पहले भी शातिर बदमाश लोगों को ऐसे ट्रैप कर चुके हैं.

Last Updated : Jul 6, 2022, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.