धौलपुर. सैंपऊ उपखंड मुख्यालय के चौराहे पर शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र गोरैया के नेतृत्व में डीजल-पेट्रोल पर वैट घटाने के साथ महंगाई के खिलाफ विरोध कर (BJYM workers protesting against inflation) रहे भाजपाइयों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. भाजपाइयों की पिटाई होते ही अधिकांश कार्यकर्ता कस्बे के बाजार और नहर के रास्ते से भाग गए. इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा कार्यकर्ताओं के साथ अकेले खड़े रह गए. जिन्होंने पुलिस थाने पहुंचकर फर्श पर बैठकर राज्य सरकार के खिलाफ धरना दिया. पुलिस थाने में ही राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया.
बता दें कि शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से बढ़ती हुई महंगाई एवं पेट्रोल डीजल पर वैट कम नहीं होने पर राज्य सरकार के खिलाफ कस्बे के मुख्य चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. इसी दौरान एसडीएम ललित मीणा, सीओ विजय कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ को बल का प्रयोग पर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा. पुलिस की ओर से जैसे ही लाठी बल का प्रयोग किया तो अधिकांश भाजपाई कस्बे के बाजारों में एवं नहर के रास्ते से कूद कर भाग गए.
जिला अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा समेत करीब एक दर्जन कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन में अकेले खड़े रह गए. जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजयुमो के कार्यकर्ता पुलिस थाने पहुंचे. कार्यकर्ता पुलिस थाने में फर्श पर बैठकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ महंगाई एवं पेट्रोल डीजल पर वैट कम कराने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस थाने में ही एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. इसके बाद सभी भाजपाइयों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
भूपेंद्र गोरैया ने कहा भाजुयमो कार्यकर्ताओं के साथ बर्बरता की गई: भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र गोरैया ने कहा कि उनके साथ पुलिस प्रशासन की ओर से बर्बरता की गई. संगठन के पदाधिकारी गहलोत सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर रहे थे. राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल पर वैट को कम नहीं कर रही है जिससे आमजन किसान मध्यम वर्ग एवं मजदूर भारी परेशान हो रहा है. भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है. प्रदेश में आम जन की आवाज को दबाया जा रहा है. राज्य सरकार की गलत नीतियों का भारतीय जनता पार्टी हमेशा विरोध करती रही है.