ETV Bharat / state

प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपाइयों का प्रदर्शन, कानून व्यवस्था बिगड़ने के आरोप...गहलोत सरकार को बताया अत्याचारी - law and order in rajasthan

बिगड़ती कानून व्यवस्था व्यवस्था को लेकर भाजपा ने धौलपुर में गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. करौली धौलपुर क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया, पूर्व राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम एवं विधायक शोभारानी कुशवाह व जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर भाजपाइयों ने कानून व्यवस्था सुधारने की मांग की.

धौलपुर में प्रदर्शन, राजस्थान में कानून व्यवस्था,  गहलोत सरकार अत्याचारी, BJP protest in Dholpur, protest in Dholpur, aw and order in rajasthan,  gehlot government tyrannical
धौलपुर में भाजपा का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 7:06 PM IST

धौलपुर. जिले में आज भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं नेताओं ने करौली धौलपुर क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया, पूर्व राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम एवं विधायक शोभारानी कुशवाह व जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा के नेतृत्व में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर कानून व्यवस्था बिगड़ने के साथ इसे दुराचारी एवं अत्याचारी सरकार बताते हुए जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया. ज्ञापन के माध्यम से भाजपा नेताओं ने कानून व्यवस्था में सुधार की मांग की है. भाजपाइयों की ओर से किए गए प्रदर्शन के कोविड प्रोटोकॉल के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.

करौली धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने बताया भरतपुर संभाग में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है. कानून व्यवस्था की स्थिति दिनोंदिन दयनीय एवं लचर होती जा रही है. उन्होंने बताया कि बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन दिया है. उन्होंने कहा कि धौलपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पक्षपात पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है. सत्ता पक्ष शासन का दुरुपयोग कर भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहा है. उन्होंने कहा जिले की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है.

धौलपुर में भाजपा का प्रदर्शन

पढ़ें: जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर के निलंबन का विरोध, जोधपुर में भाजपाइयों का प्रदर्शन

संभाग मुख्यालय भरतपुर में भी संभागीय आयुक्त एवं आईजी को ज्ञापन दिया जाएगा. उन्होंने कहा इसके बाद भी अगर कानून व्यवस्था में सुधार नहीं होता है, तो प्रदेश संगठन नेतृत्व के निर्देश में रूपरेखा तय की जाएगी. सत्ता पक्ष की ओर से पुलिस का दुरुपयोग कर बीजेपी के कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कांग्रेस की सरकार को अत्याचारी एवं दुराचारी सरकार बताया. प्रदेश शीर्ष नेतृत्व के निर्देश में जन आंदोलन भी किया जा सकता है. इस अवसर पर भाजपा के तमाम नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें: जयपुर महापौर निलंबन के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन, निलंबन वापस लेने की मांग

भाजपाइयों ने कलेक्ट्रेट के सामने किया प्रदर्शन

प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आज विभिन्न मुद्दों को लेकर सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर म सांसद रामचरण बोहरा एंव भाजपा प्रदेशमंत्री जितेंद्र गोठवाल के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों एंव कार्यक्रताओं ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपाइयों ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में भाजपाइयों ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के राज्य में प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है. भरतपुर सांसद पर हमला होने के 15 दिन बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए, प्रदेश में बलात्कार, लूट ,नकबजनी, चोरी आदि की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में पुलिस कस्टडी में ग्रामीण की मौत के मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर को अलोकतांत्रिक तरिके से निलंबित करना प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली का जीता जागता उदाहरण है.

धौलपुर. जिले में आज भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं नेताओं ने करौली धौलपुर क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया, पूर्व राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम एवं विधायक शोभारानी कुशवाह व जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा के नेतृत्व में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर कानून व्यवस्था बिगड़ने के साथ इसे दुराचारी एवं अत्याचारी सरकार बताते हुए जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया. ज्ञापन के माध्यम से भाजपा नेताओं ने कानून व्यवस्था में सुधार की मांग की है. भाजपाइयों की ओर से किए गए प्रदर्शन के कोविड प्रोटोकॉल के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.

करौली धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने बताया भरतपुर संभाग में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है. कानून व्यवस्था की स्थिति दिनोंदिन दयनीय एवं लचर होती जा रही है. उन्होंने बताया कि बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन दिया है. उन्होंने कहा कि धौलपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पक्षपात पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है. सत्ता पक्ष शासन का दुरुपयोग कर भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहा है. उन्होंने कहा जिले की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है.

धौलपुर में भाजपा का प्रदर्शन

पढ़ें: जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर के निलंबन का विरोध, जोधपुर में भाजपाइयों का प्रदर्शन

संभाग मुख्यालय भरतपुर में भी संभागीय आयुक्त एवं आईजी को ज्ञापन दिया जाएगा. उन्होंने कहा इसके बाद भी अगर कानून व्यवस्था में सुधार नहीं होता है, तो प्रदेश संगठन नेतृत्व के निर्देश में रूपरेखा तय की जाएगी. सत्ता पक्ष की ओर से पुलिस का दुरुपयोग कर बीजेपी के कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कांग्रेस की सरकार को अत्याचारी एवं दुराचारी सरकार बताया. प्रदेश शीर्ष नेतृत्व के निर्देश में जन आंदोलन भी किया जा सकता है. इस अवसर पर भाजपा के तमाम नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें: जयपुर महापौर निलंबन के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन, निलंबन वापस लेने की मांग

भाजपाइयों ने कलेक्ट्रेट के सामने किया प्रदर्शन

प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आज विभिन्न मुद्दों को लेकर सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर म सांसद रामचरण बोहरा एंव भाजपा प्रदेशमंत्री जितेंद्र गोठवाल के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों एंव कार्यक्रताओं ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपाइयों ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में भाजपाइयों ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के राज्य में प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है. भरतपुर सांसद पर हमला होने के 15 दिन बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए, प्रदेश में बलात्कार, लूट ,नकबजनी, चोरी आदि की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में पुलिस कस्टडी में ग्रामीण की मौत के मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर को अलोकतांत्रिक तरिके से निलंबित करना प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली का जीता जागता उदाहरण है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.