ETV Bharat / state

धौलपुर : भाजपा नेता अशोक शर्मा ने पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह पर लगाए आरोप..कहा- राजाखेड़ा क्षेत्र को गर्त में ले गए प्रद्युम्न

राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रहे अशोक शर्मा ने राजस्थान सरकार के पूर्व वित्त मंत्री प्रद्युम्न सिंह पर तीखे हमले किए. पूर्व वित्त मंत्री के बयान को पार्षद और सरपंच का बयान बताते हुए राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र को गर्त में ले जाने के गंभीर आरोप लगाए.

पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह पर लगाए आरोप
पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह पर लगाए आरोप
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 5:11 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 7:08 PM IST

धौलपुर. भाजपा नेता अशोक शर्मा ने पूर्व कांग्रेसी विधायक एवं राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि विगत 60 वर्षों से प्रद्युम्न सिंह का परिवार राजाखेड़ा क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय है, प्रद्युम्न सिंह 8 बार विधायक रहे एवं तीन बार राजस्थान सरकार में मंत्री रहे, लेकिन राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र विकास की दृष्टि से घोर उपेक्षा का शिकार रहा है.

उन्होंने कहा कि सत्ता में काबिज होने के बावजूद पूर्व मंत्री एवं उनके परिजनों ने जनता के साथ दबाव की राजनीति की है. पुलिस और प्रशासन ने राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता का शोषण किया गया है. उन्होंने कहा हाल ही में पूर्व वित्त मंत्री ने बयान दिया कि उन्होंने राजाखेड़ा क्षेत्र में एनीकटों का निर्माण कराया है. लेकिन पूर्व वित्त मंत्री सरासर झूठ बोल रहे हैं. राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में एनीकट वर्ष 2008 के बाद मंजूर हुए थे. तत्कालीन समय पर वे मंत्री नहीं थे.

भाजपा नेता अशोक शर्मा ने पूर्व मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने कहा कि उनके बयान से ऐसा लग रहा है कि राजस्थान सरकार का पूर्व मंत्री नहीं, कोई पार्षद या सरपंच बोल रहा है. शर्मा ने कहा राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अपने शासनकाल में 850 करोड़ की वित्तिय स्वीकृति जारी कर चंबल लिफ्ट परियोजना को ही झंडी दिलाई थी.

उन्होंने कहा एनीकट निर्माण में पूर्व वित्त मंत्री का कोई योगदान नहीं रहा है.वह झूठी वाहवाही लूट रहे हैं. शर्मा ने जवाब मांगते हुए कहा कि वे 8 बार विधायक एवं तीन बार मंत्री रहे हैं, इसका लेखा-जोखा राजाखेड़ा विधानसभा की जनता को देना चाहिए.

पढ़ें- मुख्यमंत्री का अटेंशन कुर्सी बचाने पर, क्राइम कंट्रोल पर नहीं, पंजाब के बाद अब राजस्थान में भी जल्द होगा फेरबदल: दीया कुमारी

उन्होंने कहा पूर्व वित्त मंत्री के पुत्र एवं वर्तमान विधायक रोहित बोहरा ने भी विधानसभा में चिल्ला चिल्ला कर कहा कि क्षेत्र में रीको की स्थापना होनी चाहिए. उन्होंने कहा 1971 के चुनाव में उनके पिता पूर्व मंत्री बनवारी लाल शर्मा एवं प्रद्युम्न सिंह चुनाब लड़े थे. तत्कालीन समय पर कांग्रेस के सामने विपरीत परिस्थितियां पैदा हुई थी, उस समय प्रद्युम्न सिंह गाय को छोड़कर ऊंट पर सवार हुए थे. अशोक शर्मा ने कहा भ्रष्टाचार से भी पूर्व मंत्री का पुराना रिश्ता रहा है. जिसके कारण देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने इनका टिकट काटा था.

शर्मा ने कहा कि शुरु से ही राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र विकास की दृष्टि से उपेक्षित रहा है. जिसका श्रेय पूर्व वित्त मंत्री प्रद्युम्न सिंह को जाता है. शर्मा ने कहा क हाल ही में विधानसभा में राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक रोहित बोहरा ने रीको एरिया स्थापित करने की चिल्ला चिल्ला कर मांग उठाई थी, उन्होंने कहा विधायक ने अपने पिता की कमी को उजागर किया है. जब विधायक के पिता उद्योग मंत्री थे, उस समय रीको की स्थापना क्यों नहीं की गई.

उन्होंने कहा कि हाल ही में विधानसभा में बजट सत्र में अशोक गहलोत सरकार ने बसेड़ी ,बाड़ी और सरमथुरा क्षेत्र में रीको इंडस्ट्रियल एरिया खोलने की घोषणा की है. इसमें भी राजाखेड़ा क्षेत्र को उपेक्षित किया गया है. शर्मा ने राजाखेड़ा क्षेत्र में विकास नहीं होने का जिम्मेदार पूर्व वित्त मंत्री प्रद्युम्न सिंह एवं उनके पुत्र रोहित बोहरा को बताया है.

धौलपुर. भाजपा नेता अशोक शर्मा ने पूर्व कांग्रेसी विधायक एवं राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि विगत 60 वर्षों से प्रद्युम्न सिंह का परिवार राजाखेड़ा क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय है, प्रद्युम्न सिंह 8 बार विधायक रहे एवं तीन बार राजस्थान सरकार में मंत्री रहे, लेकिन राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र विकास की दृष्टि से घोर उपेक्षा का शिकार रहा है.

उन्होंने कहा कि सत्ता में काबिज होने के बावजूद पूर्व मंत्री एवं उनके परिजनों ने जनता के साथ दबाव की राजनीति की है. पुलिस और प्रशासन ने राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता का शोषण किया गया है. उन्होंने कहा हाल ही में पूर्व वित्त मंत्री ने बयान दिया कि उन्होंने राजाखेड़ा क्षेत्र में एनीकटों का निर्माण कराया है. लेकिन पूर्व वित्त मंत्री सरासर झूठ बोल रहे हैं. राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में एनीकट वर्ष 2008 के बाद मंजूर हुए थे. तत्कालीन समय पर वे मंत्री नहीं थे.

भाजपा नेता अशोक शर्मा ने पूर्व मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने कहा कि उनके बयान से ऐसा लग रहा है कि राजस्थान सरकार का पूर्व मंत्री नहीं, कोई पार्षद या सरपंच बोल रहा है. शर्मा ने कहा राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अपने शासनकाल में 850 करोड़ की वित्तिय स्वीकृति जारी कर चंबल लिफ्ट परियोजना को ही झंडी दिलाई थी.

उन्होंने कहा एनीकट निर्माण में पूर्व वित्त मंत्री का कोई योगदान नहीं रहा है.वह झूठी वाहवाही लूट रहे हैं. शर्मा ने जवाब मांगते हुए कहा कि वे 8 बार विधायक एवं तीन बार मंत्री रहे हैं, इसका लेखा-जोखा राजाखेड़ा विधानसभा की जनता को देना चाहिए.

पढ़ें- मुख्यमंत्री का अटेंशन कुर्सी बचाने पर, क्राइम कंट्रोल पर नहीं, पंजाब के बाद अब राजस्थान में भी जल्द होगा फेरबदल: दीया कुमारी

उन्होंने कहा पूर्व वित्त मंत्री के पुत्र एवं वर्तमान विधायक रोहित बोहरा ने भी विधानसभा में चिल्ला चिल्ला कर कहा कि क्षेत्र में रीको की स्थापना होनी चाहिए. उन्होंने कहा 1971 के चुनाव में उनके पिता पूर्व मंत्री बनवारी लाल शर्मा एवं प्रद्युम्न सिंह चुनाब लड़े थे. तत्कालीन समय पर कांग्रेस के सामने विपरीत परिस्थितियां पैदा हुई थी, उस समय प्रद्युम्न सिंह गाय को छोड़कर ऊंट पर सवार हुए थे. अशोक शर्मा ने कहा भ्रष्टाचार से भी पूर्व मंत्री का पुराना रिश्ता रहा है. जिसके कारण देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने इनका टिकट काटा था.

शर्मा ने कहा कि शुरु से ही राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र विकास की दृष्टि से उपेक्षित रहा है. जिसका श्रेय पूर्व वित्त मंत्री प्रद्युम्न सिंह को जाता है. शर्मा ने कहा क हाल ही में विधानसभा में राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक रोहित बोहरा ने रीको एरिया स्थापित करने की चिल्ला चिल्ला कर मांग उठाई थी, उन्होंने कहा विधायक ने अपने पिता की कमी को उजागर किया है. जब विधायक के पिता उद्योग मंत्री थे, उस समय रीको की स्थापना क्यों नहीं की गई.

उन्होंने कहा कि हाल ही में विधानसभा में बजट सत्र में अशोक गहलोत सरकार ने बसेड़ी ,बाड़ी और सरमथुरा क्षेत्र में रीको इंडस्ट्रियल एरिया खोलने की घोषणा की है. इसमें भी राजाखेड़ा क्षेत्र को उपेक्षित किया गया है. शर्मा ने राजाखेड़ा क्षेत्र में विकास नहीं होने का जिम्मेदार पूर्व वित्त मंत्री प्रद्युम्न सिंह एवं उनके पुत्र रोहित बोहरा को बताया है.

Last Updated : Sep 19, 2021, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.