धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना इलाके में अतिराज का पुरा गांव के पास एक बेकाबू बोलेरो गाड़ी के चालक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. बोलेरो की टक्कर से बाइक पर बैठी महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं घटना के बाद तुरंत ही चालक बोलेरो को लेकर मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची कंचनपुर थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में कर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां मंगलवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के अनुसार कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव मठ पवेशुरा निवासी सत्य प्रकाश गोस्वामी अपनी 32 वर्षीय पत्नी राधा को सोमवार की शाम को बाइक से बाड़ी किसी कार्य से लेकर आ रहा था. तभी कंचनपुर की तरफ से आ रही बेकाबू बोलेरो गाड़ी ने गांव अतिराज का पुरा के पास उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सत्य प्रकाश गोस्वामी की 32 वर्षीय पत्नी राधा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बोलेरो चालक मौका देखकर घटनास्थल से गाड़ी लेकर फरार हो गया.
पढ़ें: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कंचनपुर थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में कर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया. साथ ही मौके से फरार हुए बोलेरो चालक की पुलिस ने सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतिका अपने पीछे अपने नन्हे मुन्नी दो बच्चियों सहित 5 बच्चों को छोड़ गई है.