धौलपुर. रविवार देर रात गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराए गए एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत (Bihar Laborer Died In Dholpur Rajasthan ) हो गई. युवक की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर अस्पताल पहुंची कोलारी पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया.
मधुमक्खी पालन केंद्र पर करता था मजदूरी : कौलारी थाना प्रभारी नरेश पोसवाल ने बताया कि चिकित्सकों ने युवक की संदिग्ध हालात में मौत होने की जानकारी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि मृतक युवक 21 वर्षीय सुजय कुमार पुत्र संजीत पासवान बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला था. जो राजपुर गांव में बने मधुमक्खी पालन केंद्र पर मजदूरी का काम करता था.
यह भी पढ़ें - Road Accident in Dholpur: बहन से मिलकर लौट रहे भाई को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, मौत
जहरीले पदार्थ का सेवन का अंदेशा : थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार को युवक के साथ मौजूद दूसरे कर्मचारी सब्जी लेने के लिए बाजार गए थे. जहां से लौटने के बाद कर्मचारियों को युवक गंभीर हालत में मिला. जिसके बाद वे उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराने के बाद उसे छोड़ कर चले गए. प्राथमिक पड़ताल में मुजफ्फरपुर के रहने वाले मृतक युवक सुजय कुमार के जहरीले पदार्थ का सेवन करने से मौत की जानकारी सामने आ रही है.
यह भी पढ़ें -Road accident in Churu: कार की पिकअप से हुई भीषण टक्कर...2 की मौत, 3 घायल
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले को लेकर मृतक युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. जिनके आने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. युवक की मौत की जांच के लिए शव का पोस्टमार्टम भी कराया जाएगा. फिलहाल मामले में संबंधित ठेकेदार को बुलाकर पूछताछ की जा रही है.