धौलपुर. जिला पुलिस ने सोमवार को महानिरीक्षक भरतपुर रेंज के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया. इसके लिए पुलिस की 61 टीमें गठित की गई, जिसमें जिले की सभी थानों की कुल 800 पुलिसकर्मी शामिल रहे. जिन्होंने जिले में अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए कुल 521 अपराधियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों में हिस्ट्रीशीटर, इनामी बदमाश, डकैत और संगीन धाराओं में वांछित शामिल हैं.
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि जयपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए सोमवार को विशेष अभियान चलाया गया. पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज के निर्देशानुसार 800 पुलिसकर्मियों की 61 टीमों का गठन किया गया. टीमों के सुपर विजन की जिम्मेदारी धौलपुर सीओ सुरेश सांखला, सैपऊ सीओ विजय कुमार सिंह, मनिया सीओ दीपक खंडेलवाल, बाड़ी सीओ मनीष शर्मा और सरमथुरा सीओ सुरेश कुमार डाबरिया को दी गई. इनके नेतृत्व में क्यूआर व डीएसटी टीम के साथ जिले के सभी पुलिस थानों के अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया.
इसके बाद पुलिस टीमों ने सुनियोजित तरीके से मुखबिर तंत्र को मजबूत कर अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 521 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. एसपी ने बताया गिरफ्तार किए गए बदमाशों में 45 हिस्ट्रीशीटर, 7 हार्डकोर अपराधी, 45 स्टैंडिंग वारंटी 78 गिरफ्तार वारंटी, 2 मफरूर समेत हत्या के प्रयास, लूट, नकवजनी, रंगदारी, उद्यापन जैसी संगीन धाराओं में फरार चल रहे आरोपी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें - Dholpur Police in Action : धौलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अभियान चलाकर 50 अपराधियों को दबोचा
उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 2 दर्जन से अधिक अवैध बाइक को भी बरामद किया है. एसपी ने बताया गिरफ्तार शुदा अपराधियों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस को सात हिस्ट्रीशीटर समेत चार इनामी बदमाश भी हत्थे चढ़े हैं, जो धौलपुर पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. उन्होंने बताया पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायालय पेश किया जाएगा. एसपी ने दावा किया है वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा.
अपराधियों में मची खलबली - सोमवार सुबह से ही पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान की शुरुआत कर दी गई. पुलिस ने सुनियोजित तरीके से एक अपराधी को चिन्हित कर दबोच लिया. जिलेभर के पुलिस थाने अपराधियों से भर गए. पुलिस थाना पर अपराधियों के परिजनों की खासी भीड़ देखी गई. अपराधियों के परिजन राजनेताओं की चौखटों पर भी ठोक लगाते रहे. लेकिन पुलिस की कार्यशैली के सामने राजनीति बौनी साबित हो गई. पुलिस ने किसी भी अपराधी को बिना कार्रवाई के छोड़ा नहीं है.