धौलपुर. जिले के ऐतिहासिक सैपऊ महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि से 12 दिवसीय लक्खी मेले का आयोजन किया जाता है. मेले में उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश हरियाणा और राजस्थान के अन्य जिलों से लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं. स्वयंभू भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग को सहस्त्रधारा अर्पित की जाती है. जिनकी भगवान महादेव मनोकामना पूर्ण करते हैं.
महादेव मंदिर पर सुबह शुक्रवार से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारें देखी गई. सैकड़ों की तादाद में कांवड़िए गंगाजल लेकर मंदिर पर पहुंचे. कावड़ द्वारा लाए गए गंगाजल को भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग को अर्पित किया गया. उसके साथ ही शहर के चोपड़ा महादेव मंदिर, अचलेश्वर महादेव मंदिर, सरमथुरा क्षेत्र के भूतेश्वर महादेव मंदिर पर भी भक्तों की भारी तादाद देखी गई. मंदिरों में भगवान भोलेनाथ के जमकर जयकारे लगाए. सुबह 6 बजे ऐतिहासिक महादेव मंदिर पर महाआरती का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ें- आज है महाशिवरात्रि, भोलेनाथ के मंदिरों में उमड़े भक्त
महाआरती के दौरान सैकड़ों की तादाद में महिला पुरुष भक्तों ने भाग लिया. भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए आज उपवास और व्रत भी रखे गए हैं. भगवान महादेव को भोग लगाकर भक्तों द्वारा प्रसादी ग्रहण की जाएगी. महाशिवरात्रि पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में भारी जोश और उत्साह देखा जा रहा है. भगवान भोलेनाथ के भक्त सुबह से ही भक्ति के रस में डूबे हुए नजर आए.
ऐतिहासिक सैपऊ महादेव मंदिर पर देर रात महाआरती के बाद विशाल दीपदान का आयोजन किया जाएगा. दीपदान की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने अंतिम रूप दे दिया है. जिसके लिए भारी तादात में पुलिस बल भी मौजूद किया गया है.