धौलपुर. पुलिस ने वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया. इस अभियान में पुलिस की टीमों ने 83 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि वांछित अपराधी, बदमाश, शराब तस्कर, बजरी माफिया, डकैत, नकबजन, लुटेरों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
पुलिस की 45 टीमों ने दी दबिश : एसपी ने बताया गुरुवार सुबह से ही पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान की शुरुआत की. अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों की 45 टीमों का गठन किया गया. जिले के सभी थाना क्षेत्र में 149 स्थान पर मुखबिर की मदद से दबिश देकर 83 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपियों में 13 हार्डकोर अपराधी भी शामिल हैं, जिनके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, नकबजनी, रंगदारी जैसे संगीन धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
तीन दिन तक चलेगा अभियान : पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि अपराध पर नकेल कसने के लिए 3 दिन तक अभियान जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि जयपुर पुलिस मुख्यालय एवं एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के निर्देश में विशेष धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान पुलिस सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो एवं लाइक करने वाले युवाओं पर भी नजर रखी जा रही है.