ETV Bharat / state

धौलपुर दौरे पर पहुंचे भरतपुर रेंज IG...मतदान केंद्रों का लिया जायजा

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 2:15 PM IST

धौलपुर में मंगलवार को भरतपुर रेंज आईजी संजीव नार्जरी दौरे पर रहे. जहां उन्होंने सैपऊ और कंचनपुर थाने का निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने बाड़ी पंचायत समिति में चल रहे उप सरपंच के मतदान केंद्रों का जायजा लिया.

dholpur news, rajasthan news, धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
धौलपुर दौरे पर पहुंचे भरतपुर रेंज आईजी

धौलपुर. जिल में मंगलवार को भरतपुर रेंज आईजी संजीव नार्जरी दौरे पर रहे, जहां उन्होंने सैपऊ और कंचनपुर थाने का निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने बाड़ी पंचायत समिति में चल रहे उप सरपंच के मतदान केंद्रों का जायजा लिया. आईजी ने दूसरे चरण में सैपऊ पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में 3 अक्टूबर को होने वाले सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव को लेकर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

धौलपुर दौरे पर पहुंचे भरतपुर रेंज आईजी

साथ ही पहले चरण का बाड़ी पंचायत समिति का चुनाव 34 ग्राम पंचायतों का सोमवार को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो चुका है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि सैपऊ पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में 3 अक्टूबर को सरपंच व वार्ड पंच के चुनाव कराए जाएंगे.

चुनाव को निष्पक्ष निर्भीक और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सशस्त्र जवानों की व्यवस्था की जाएगी.

पढ़ें: चार लाख से अधिक परिवारों को मिलेगा निशुल्क खाद्यान्न, मुख्यमंत्री सहायता कोष से 37.74 करोड़ रुपए मंजूर

साथ ही पंचायत चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों को पूर्व में ही पुलिस ने चिन्हित कर पावंद कर दिया है. बता दें कि देश का पहला चुनाव वैश्विक महामारी कोरोना के बीच कराया जा रहा है, जो कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक चुनाव कराए जा रहे हैं.

धौलपुर. जिल में मंगलवार को भरतपुर रेंज आईजी संजीव नार्जरी दौरे पर रहे, जहां उन्होंने सैपऊ और कंचनपुर थाने का निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने बाड़ी पंचायत समिति में चल रहे उप सरपंच के मतदान केंद्रों का जायजा लिया. आईजी ने दूसरे चरण में सैपऊ पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में 3 अक्टूबर को होने वाले सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव को लेकर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

धौलपुर दौरे पर पहुंचे भरतपुर रेंज आईजी

साथ ही पहले चरण का बाड़ी पंचायत समिति का चुनाव 34 ग्राम पंचायतों का सोमवार को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो चुका है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि सैपऊ पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में 3 अक्टूबर को सरपंच व वार्ड पंच के चुनाव कराए जाएंगे.

चुनाव को निष्पक्ष निर्भीक और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सशस्त्र जवानों की व्यवस्था की जाएगी.

पढ़ें: चार लाख से अधिक परिवारों को मिलेगा निशुल्क खाद्यान्न, मुख्यमंत्री सहायता कोष से 37.74 करोड़ रुपए मंजूर

साथ ही पंचायत चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों को पूर्व में ही पुलिस ने चिन्हित कर पावंद कर दिया है. बता दें कि देश का पहला चुनाव वैश्विक महामारी कोरोना के बीच कराया जा रहा है, जो कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक चुनाव कराए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.