धौलपुर. जिल में मंगलवार को भरतपुर रेंज आईजी संजीव नार्जरी दौरे पर रहे, जहां उन्होंने सैपऊ और कंचनपुर थाने का निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने बाड़ी पंचायत समिति में चल रहे उप सरपंच के मतदान केंद्रों का जायजा लिया. आईजी ने दूसरे चरण में सैपऊ पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में 3 अक्टूबर को होने वाले सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव को लेकर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
साथ ही पहले चरण का बाड़ी पंचायत समिति का चुनाव 34 ग्राम पंचायतों का सोमवार को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो चुका है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि सैपऊ पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में 3 अक्टूबर को सरपंच व वार्ड पंच के चुनाव कराए जाएंगे.
चुनाव को निष्पक्ष निर्भीक और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सशस्त्र जवानों की व्यवस्था की जाएगी.
साथ ही पंचायत चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों को पूर्व में ही पुलिस ने चिन्हित कर पावंद कर दिया है. बता दें कि देश का पहला चुनाव वैश्विक महामारी कोरोना के बीच कराया जा रहा है, जो कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक चुनाव कराए जा रहे हैं.