बसेड़ी (धौलपुर). कस्बा में गुरुवार को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पुत्र वधू को लेने बेटे की ससुराल आए हुए थे. लेकिन पीहर पक्ष अपनी बेटी को नहीं भेजने पर अड़ गया. मामला गर्माया तो पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और ससुराल पक्ष के सत्रह लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
एसआई देवेंद्र शर्मा ने बताया कि गुरुवार शाम कस्बा के गांधी तिराहे के पास पुलिस के सामने अग्रेसिव होकर उल जुलूल बाते करने और झगड़ा करने के लिए उतारू होने पर सतेंद्र, हेमंत, बंटी, रामप्रकाश, रामनिवास, मोहन प्रकाश, सुग्रीव, रवि, सोलमन, राघवेंद्र, नरेश, विकास, कल्याण, कोक सिंह, मलखान, रामधार और अचल सिंह को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है.
एसआई ने बताया कि गांधी तिराहे के पास भीड़ इकट्ठा थी. कुछ लोगों के हाथों में लाठी डंडे थे जो उल जुलूल बाते कर झगड़ा करने पर उतारू थे. पुलिस अधिकारी ने जब झगड़े का कारण पूछा तो कोक सिंह ने बताया कि मेरी पुत्रवधू यशोदा ने हमारे खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज कराया है और ससुराल नहीं जा रही है.
पढ़ें- जालोर: मिनरल वाटर प्लांट में दो आरोपियों ने देर रात की तोड़फोड़
पुलिस ने लोगों के साथ समझाइश की लेकिन उक्त सभी लोग पुलिस को देख कर झगड़ा करने पर आमदा थे और गाली गलौच, धमकियां देने लगे. पुलिस ने झगड़ा होने की संभावना को देखते हुए सभी लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.