धौलपुर. जिले के सैंपऊ कस्बे के मुख्य बाजार में देर रात करीब 9 बजे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने एक दुकानदार को लूटने का प्रयास किया. इस दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए पिस्टल निकालकर फायरिंग भी की. गनीमत रही दुकानदार को गोली नहीं लगी. फायरिंग से बाजार से गुजर रहे राहगीरों में दहशत फैल गई. दुकानदार के चिल्लाने पर बदमाश बाइक से भाग खड़े हुए. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर थाना प्रभारी परमजीत पटेल तत्काल ही पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे और उन्होंने दुकानदार से मिली सूचना के आधार पर बाइक सवार बदमाशों की नाकेबंदी कराने के साथ ही पीछा करते हुए तलाश शुरू कर दी है.
घटना से व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल है. घटना के बाद में व्यापारियों ने पुलिस थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी है. जानकारी के अनुसार देर रात करीब 9 बजे बृजेश पुत्र मुन्ना बंसल कस्बे के मुख्य बाजार में किराने की दुकान को बंद करने की तैयारी कर रहा था, तभी बाइक पर बैठ कर आए 3 बदमाशों में से दो युवकों ने उतर कर बृजेश से गुटखा मांगा. बृजेश को जैसे ही युवकों पर शक हुआ तो उसने गुटखा नहीं होने कि कह कर युवकों को मना कर दिया. इसी बात पर दोनों बदमाशों ने कमर के पास पेंट में लगी हुई पिस्टल निकाली और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें- जयपुर ACB की कार्रवाई: दौसा और बांदीकुई SDM लाखों की रिश्वत लेते गिरफ्तार, एक दलाल भी चढ़ा हत्थे
पीड़ित दुकानदार बृजेश ने बताया कि गनीमत रही कि उसे गोली नहीं लगी. अचानक बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग से वह बुरी तरह घबरा गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास से गुजर रहे राहगीर और दुकानदार घटनास्थल की तरफ दौड़े, लेकिन तब तक तीनों बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि तीनों बदमाशों के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था. थाना प्रभारी परमजीत पटेल ने बताया कि दुकानदार के द्वारा बताए गए हुलिया के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है. साथ ही बदमाश जिस रूट से भागा है, उसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.