धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक व्यक्ति घर में घुसकर एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास (Rape Attempt in Dholpur) किया. पीड़ित महिला विरोध करते हुए चिल्लाने लगी. महिला की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए. पड़ोसियों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया. पीड़ित महिला के पति ने शनिवार को बाड़ी सदर थाना में नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
पीड़ित महिला के पति ने रिपोर्ट में बताया कि उसका मकान खेत में बना हुआ है. 17 सितंबर को दोपहर करीब 2:30 बजे उसकी पत्नी घर में अकेली थी. घर में अकेली महिला को देख आरोपी घर में घुस गया और महिला से दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. पीड़ित महिला आरोपी का विरोध करते हुए जोर-जोर से चिल्लाने लगी. पीड़ित की आवाज सुनकर पड़ोस के रहने वाले लोग मौके पर पहुंच गए, तो आरोपी मौके से भाग गया. पीड़ित महिला ने पति के घर पहुंचने पर घटना के बारे में बताया. जिसके बाद पीड़ित का पति शनिवार को महिला को लेकर थाने पहुंचा और आरोपी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.