ETV Bharat / state

धौलपुर में किसान पर लाठी-डंडों से हमला...आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - Sapau police station area

धौलपुर के सैपऊ थाना क्षेत्र में खेत में किसान पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपियों ने किसान के घर जाकर परिजनों से भी बुरा बर्ताव किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान को सैपऊ राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया. साथ ही पुलिस ने आरोपियों को नामजद कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Dholpur News, किसान पर हमला
धौलपुर में किसान पर जानलेवा हमला
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 4:31 PM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव मल्हेला में खेत में काम कर लौट रहे 55 वर्षीय किसान पर गांव के ही कुछ दबंगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी किसान के घर पर भी पहुंच गए. यहां पर परिजनों को गाली देकर आरोपी फरार हो गए. किसान के परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने गांव पहुंच कर एंबुलेंस की मदद से किसान को सैपऊ राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया, लेकिन घायल किसान की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

धौलपुर में किसान पर जानलेवा हमला

पढ़ें: अजमेर : मां ने मोबाइल के लिए मना किया तो 11 वीं कक्षा के छात्र ने लगाई फांसी

पीड़ित महिला मीरादेवी ने बताया कि उसका 55 वर्षीय पति रामशरण खेतों पर काम करने गया था, लेकिन खेतों से वापस घर लौटते समय गांव के ही आधा दर्जन से अधिक दबंग लोगों ने लामबंद होकर रामशरण को रास्ते में घेर लिया. आरोपियों ने लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. किसान को खेत पर अधमरा छोड़ कर आरोपी उसके घर पहुंच गए. यहां पीड़ित के घर के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट एवं गाली-गलौज किया गया. उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

पढ़ें: RBM और जनाना अस्पताल के संविदाकर्मी हड़ताल पर, अस्पताल में फैली असुविधा

मामले की सूचना पीड़ित ने स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस को दी. पुलिस ने गांव पहुंच कर एंबुलेंस की मदद से किसान को स्थानीय राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. लेकिन, किसान की बेहद नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में मामला जमीनी रंजिश का बताया जा रहा है, जिसे लेकर पहले भी दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो चुके हैं. पुलिस ने घायल किसान का मेडिकल करा दिया है. किसान पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों को नामजद कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव मल्हेला में खेत में काम कर लौट रहे 55 वर्षीय किसान पर गांव के ही कुछ दबंगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी किसान के घर पर भी पहुंच गए. यहां पर परिजनों को गाली देकर आरोपी फरार हो गए. किसान के परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने गांव पहुंच कर एंबुलेंस की मदद से किसान को सैपऊ राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया, लेकिन घायल किसान की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

धौलपुर में किसान पर जानलेवा हमला

पढ़ें: अजमेर : मां ने मोबाइल के लिए मना किया तो 11 वीं कक्षा के छात्र ने लगाई फांसी

पीड़ित महिला मीरादेवी ने बताया कि उसका 55 वर्षीय पति रामशरण खेतों पर काम करने गया था, लेकिन खेतों से वापस घर लौटते समय गांव के ही आधा दर्जन से अधिक दबंग लोगों ने लामबंद होकर रामशरण को रास्ते में घेर लिया. आरोपियों ने लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. किसान को खेत पर अधमरा छोड़ कर आरोपी उसके घर पहुंच गए. यहां पीड़ित के घर के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट एवं गाली-गलौज किया गया. उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

पढ़ें: RBM और जनाना अस्पताल के संविदाकर्मी हड़ताल पर, अस्पताल में फैली असुविधा

मामले की सूचना पीड़ित ने स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस को दी. पुलिस ने गांव पहुंच कर एंबुलेंस की मदद से किसान को स्थानीय राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. लेकिन, किसान की बेहद नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में मामला जमीनी रंजिश का बताया जा रहा है, जिसे लेकर पहले भी दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो चुके हैं. पुलिस ने घायल किसान का मेडिकल करा दिया है. किसान पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों को नामजद कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.