धौलपुर. जिले में अखिल भारतीय पंचायत परिषद की ओर से जिलाध्यक्ष का चुनाव अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राजस्थान प्रभारी अशोक जादौन और राकेश लोधी प्रदेश महासचिव अखिल भारतीय पंचायत परिषद की उपस्थिति में निजी होटल में सर्वसम्मति से संपन्न हुआ. जिसमें धौलपुर की सभी पंचायत समितियों से सरपंच उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के दौरान सभी सरपंचों की सहमति से अखिल भारतीय पंचायत परिषद की जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष की ओर से जिला उपाध्यक्ष और जिला महामंत्री की घोषणा की गई, जिसमें जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह कुशवाहा, ग्राम पंचायत सैंपऊ की ओर से उपाध्यक्ष नीलम परमार पत्नी राम अवतार फौजी सरपंच तसीमो, मिथलेश गुर्जर पत्नी राकेश सिंह गुर्जर, ग्राम पंचायत अतरसूमा और संतोष सिंह परमार ग्राम पंचायत धौर्य बसेड़ी, जिला महामंत्री अशोक कुमार ग्राम पंचायत दयेरी को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया.
इस मौके पर पर राजस्थान प्रदेश प्रभारी अशोक जदौन ने कहा कि अखिल भारतीय पंचायत परिषद ही एकमात्र पंचायत संगठन है जो पूरे भारत में पंचायतों के हित की लड़ाई लड़ता है. इस संगठन की स्थापना बलवंत राय मेहता एवं लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने बापू के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने के लिए सन 1958 में की थी.
पढ़ें- धौलपुर दौरे पर पहुंचे IG ने ली अफसरों की बैठक, परिवादियों से अच्छा व्यवहार करने के दिए निर्देश
बैठक में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने सभी सरपंचों का आभार व्यक्त किया और कहा कि पंचायतों की लड़ाई सभी सरपंचों के साथ मिलकर जिले से लेकर प्रदेश तक लड़ता रहूंगा और किसी भी सरपंच के मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने दूंगा.