ETV Bharat / state

Dholpur: लुटेरों ने पुलिस चौकी के नजदीक की लूटपाट, हुए फरार...पुलिस कर रही तलाश

धौलपुर जिले में इस समय पुलिस पस्त और बदमाश मस्त है. ताजा वारदात धौलपुर जिले के कोतवाली थाना इलाके के स्टेशन रोड की हैं. जहां शुक्रवार देर रात पुलिस चौकी से नाम मात्र की दूरी पर हथियारबंद बदमाशों ने अपने मंसूबे को अंजाम तक पहुंचाया और एक मेडिकल एजेंसी की दुकान को निशाना (Dholpur loot incident) बनाया.

Dholpur loot incident
लुटेरों ने पुलिस चौकी के नजदीक की लूटपाट
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 8:29 AM IST

धौलपुर: जिले में इस समय पुलिस पस्त और बदमाश मस्त है.आए दिन हो रही वारदातों के देख आमजन में भय व्याप्त हैं. लेकिन पुलिस तंत्र हैं कि इस पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है. हालात ये है कि पुलिस की नाक के नीचे से ही बदमाश अपने मंसूबे पूरे कर (Dholpur loot incident) फरार हो जा रहे हैं. ताजा वारदात कोतवाली थाना इलाके के स्टेशन रोड की हैं. जहां शुक्रवार की देर रात हथियारबंद अज्ञात बदमाशों ने गौरव मेडीकल एजेंसी की दुकान को निशाना (Armed Miscreants robbed a Medical Store) बनाया.

बेखौफ बदमाशों ने स्टोर पर धावा बोल करीब दस हजार रुपये कैश, मोबाइल और पर्स लूट लिया. बदमाश अपना काम कर मौके से आसानी से फरार भी हो गए. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शहर में नाकाबंदी भी कराई. लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका. हैरानी की बात ये भी है कि घटनास्थल से पुलिस चौकी महज 500 मीटर की दूरी पर (Loot Near Police Chowki In Dholpur) है.

पढ़ें- हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम, डेढ़ लाख की नकदी लूटकर फरार

कट्टे के जोर पर लूट: गौरव मेडीकल एजेंसी के मालिक गौरव गर्ग ने पूरी वारदात की जानकारी दी. बताया कि वो भीतर से दुकान को बढ़ा कर निकल रहे थे. तभी बाइक सवार दो बदमाश दुकान के अंदर आए. एक बदमाश बाहर खड़ा रहा. दोनों बदमाशों ने दुकान के कर्मचारी सौरभ के सिर पर कट्टा तान दिया. डरा कर सौरभ से मोबाइल और पर्स छीन लिया. इसके बाद काउंटर की दराज से करीब दस हजार रुपये कैश निकाल कर फरार (Armed Miscreants robbed a Medical Store) हो गए.

वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई. मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना पाकर निहालगंज और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना कर शहर भर में नाकाबंदी भी कराई गई. लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका. शहर में लगातार हो रही घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित होती दिख रही है.

पांच मार्च को भी तीन हथियार बंद बदमाशों ने निहालगंज थाना इलाके के मोदी तिराहे पर स्थित आटा फ्लोर मिल को निशाना बनाते हुए डेढ़ लाख रुपये की लूट की थी. उस वारदात में भी शामिल लुटेरों का पुलिस अब तक पता नहीं लगा पाई है.

धौलपुर: जिले में इस समय पुलिस पस्त और बदमाश मस्त है.आए दिन हो रही वारदातों के देख आमजन में भय व्याप्त हैं. लेकिन पुलिस तंत्र हैं कि इस पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है. हालात ये है कि पुलिस की नाक के नीचे से ही बदमाश अपने मंसूबे पूरे कर (Dholpur loot incident) फरार हो जा रहे हैं. ताजा वारदात कोतवाली थाना इलाके के स्टेशन रोड की हैं. जहां शुक्रवार की देर रात हथियारबंद अज्ञात बदमाशों ने गौरव मेडीकल एजेंसी की दुकान को निशाना (Armed Miscreants robbed a Medical Store) बनाया.

बेखौफ बदमाशों ने स्टोर पर धावा बोल करीब दस हजार रुपये कैश, मोबाइल और पर्स लूट लिया. बदमाश अपना काम कर मौके से आसानी से फरार भी हो गए. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शहर में नाकाबंदी भी कराई. लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका. हैरानी की बात ये भी है कि घटनास्थल से पुलिस चौकी महज 500 मीटर की दूरी पर (Loot Near Police Chowki In Dholpur) है.

पढ़ें- हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम, डेढ़ लाख की नकदी लूटकर फरार

कट्टे के जोर पर लूट: गौरव मेडीकल एजेंसी के मालिक गौरव गर्ग ने पूरी वारदात की जानकारी दी. बताया कि वो भीतर से दुकान को बढ़ा कर निकल रहे थे. तभी बाइक सवार दो बदमाश दुकान के अंदर आए. एक बदमाश बाहर खड़ा रहा. दोनों बदमाशों ने दुकान के कर्मचारी सौरभ के सिर पर कट्टा तान दिया. डरा कर सौरभ से मोबाइल और पर्स छीन लिया. इसके बाद काउंटर की दराज से करीब दस हजार रुपये कैश निकाल कर फरार (Armed Miscreants robbed a Medical Store) हो गए.

वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई. मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना पाकर निहालगंज और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना कर शहर भर में नाकाबंदी भी कराई गई. लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका. शहर में लगातार हो रही घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित होती दिख रही है.

पांच मार्च को भी तीन हथियार बंद बदमाशों ने निहालगंज थाना इलाके के मोदी तिराहे पर स्थित आटा फ्लोर मिल को निशाना बनाते हुए डेढ़ लाख रुपये की लूट की थी. उस वारदात में भी शामिल लुटेरों का पुलिस अब तक पता नहीं लगा पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.