धौलपुर. जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बजरी, बंदूक और बदमाशों के भय से आमजन खौफजदा हैं तो दिनदहाड़े लूट की वारदातों ने क्षेत्र के व्यापारियों की परेशानी बढ़ा दी है. ताजा घटना शुक्रवार रात की है. क्षेत्र के निहालगंज थाना इलाके के आरएसी रोड स्थित एक कोल्ड ड्रिंक गोदाम में दो नकाबपोश बदमाश घुस गए, जिन्होंने हथियार की नोक पर 80 हजार की नकदी लूटी और फिर वहां से फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद से ही पुलिस पूरी रात बदमाशों की तलाश में लगी रही, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला.
कोल्ड ड्रिंक व्यापारी पवन अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार रात को वो अपने कोल्ड ड्रिंक के गोदाम पर बैठे थे. अचानक एक बाइक पर सवार होकर दो हथियारबंद बदमाश नकाब पहनकर गोदाम में घुस आए. बदमाशों ने उन पर हथियार तान दिए. व्यापारी ने बताया कि हथियार की नोक पर गल्ले से 80 हजार की नकदी लूट ले गए.
इसे भी पढ़ें - लूट के इरादे से हथियार लेकर घर में घुसे बदमाश, घर वाले चिल्लाए तो भागे बदमाश
वहीं, वारदात की सूचना व्यापारी ने निहालगंज थाना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना कर शहर में नाकाबंदी कर दी. रात भर पुलिस शहर समेत आसपास के इलाकों में हवा में तीर मारती रही, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला. इस घटना से शहर के व्यापारियों में आक्रोश है. शहर में लगातार हो रही घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं.
मामले में सीओ सिटी सुरेश सांखला ने बताया कि शुक्रवार रात को कोल्ड ड्रिंक व्यापारी के गोदाम पर दो नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचान की जा रही है. मामले में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी बदमाश ऐसी वारदातों को अंजाम देते रहे हैं और वारदात के बाद बेखौफ फरार हो जाते हैं, लेकिन पुलिस अपराध और अपराधी पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है.