धौलपुर. जिले के निहाल गंज थाना इलाके की अंबेडकर कॉलोनी के पास चाउमीन चाट की रेहड़ी पर जमा भीड़ को हटाने गए नगर परिषद के निगरानी दल की टीम पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया, जिससे निगरानी टीम की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. निगरानी दल के कर्मचारियों को भी मामूली चोटें आई हैं. मामले की सूचना निगरानी टीम ने स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को दी गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही असामाजिक तत्व युवक मौके से फरार हो गए. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. निगरानी दल टीम की ओर से आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा रहा है.
पढ़ें: कोटा: मानव तस्करी मामले में 4 साल से फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार, गुजरात के सूरत से लाई पुलिस
जानकारी के मुताबिक शहर की नगर परिषद के निगरानी दल की टीम को सूचना मिली निहाल गंज थाना इलाके की अंबेडकर कॉलोनी के पास चाउमीन चाट की रेहड़ी पर भारी भीड़ जमा हो रही है. कॉलोनी में सोशल डिस्टेंस की अवहेलना के साथ लोग मास्क भी नहीं पहने हुए हैं. सूचना पाकर निगरानी दस्ता मौके पर पहुंच गया. जब निगरानी दल की टीम ने विरोध किया तो मौके पर जमा भीड़ आग बबूला हो गई और दस्ते के साथ कहासुनी शुरू कर दी. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने निगरानी दल टीम के लोगों से अपशब्द कहने लगे. इसका विरोध निगरानी दल टीम ने किया तो हाथापाई पर भी नौबत आ गई. उसके बाद मौके पर मौजूद असामाजिक तत्वों ने निगरानी दल टीम पर पथराव कर दिया, जिससे निगरानी दल की गाड़ी का मुख्य शीशा टूट गया और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.
पढ़ें: राजसमंद: देवगढ़ में 23 जमींदोज ऑक्सीजन सिलेंडर को किया गया अधिग्रहित
निगरानी दल टीम ने मामले की सूचना स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारियों को दी. मौके पर एसडीएम भारती भारद्वाज, तहसीलदार भगवतशरण त्यागी और निहाल गंज थाना प्रभारी बाबूलाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए, लेकिन पुलिस बल को देख असामाजिक तत्व मौके से फरार हो गए. इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया. थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया निगरानी दल टीम की ओर से जैसी तहरीर दी जाएगी, उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.