धौलपुर. लंबित मांगों को लेकर जिले का एएनएम एवं एलएचवी संघ विगत 18 दिन से हड़ताल पर है. राज्य सरकार के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने एएनएम एवं एलएचवी संघ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने रोने एवं मातम का अभिनय कर विरोध जताया.
एएनएम एवं एलएचवी संघ विगत लंबे समय से लंबित मांगों को लागू करने की मांग कर रहा है. संघ की पदाधिकारी छोटी बाई ने बताया कि एएनएम एवं एलएचबी संघ विगत लंबे समय से बुनियादी मांगों को लागू करने की मांग कर रहा है. राज्य सरकार से ग्रेड पे 2800 से बढ़ाकर 3600, पदनाम परिवर्तन समेत अन्य मांग की जा रही है. लेकिन राज्य सरकार संघ की मांगों को लेकर कतई गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा एएनएम एवं एलएचबी संघ का सब्र का बांध टूटता जा रहा है.
पढ़ेंः चिकित्सा मंत्री भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त, 6 दिनों से धरने पर बैठी एएनएम ने शुरू किया भूख हड़ताल
राजधानी मुख्यालय समेत प्रदेश के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. संघ के हड़ताल पर रहने से स्वास्थ्य सेवाओं पर भी विपरीत असर पड़ रहा है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में पीएचसी एवं सब सेंटर प्रभावित हो रहे हैं. टीकाकरण की व्यवस्था धरातल पर नही पहुंच रही हैं. स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से बदहाल हो रही हैं. इसके बावजूद राज्य सरकार संघ की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पर संघ के पदाधिकारी हड़ताल पर रहे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
पढ़ेंः एएनएम एवं एलएचवी स्वास्थ्यकर्मियों ने दिया धरना, कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी
मातम मना जताया विरोधः एएनएम एवं एलएचवी संघ ने सोमवार को मातम मनाकर अपना विरोध प्रदर्शित किया. संघ ने चेतावनी देते हुए कहा अगर राज्य सरकार ने उनकी मांगों को लागू नहीं किया, तो आगामी समय में सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे. संघ की पदाधिकारी ममता राजपूत ने बताया कि राज्य सरकार के कानों तक जूं नहीं रेंग रही है. उन्होंने बताया मंगलवार को शहर के गांधी पार्क में बैठक का आयोजन किया जाएगा. बैठक के अंतर्गत जिले के समस्त एएनएम एवं एलएचवी संघ के पदाधिकारी एवं कर्मचारी रहेंगे. बैठक के बाद महारैली का आयोजन किया जाएगा. कलेक्ट्रेट का घेराव कर जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा.