धौलपुर. जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पिछले 2 महीने से वेतन, पोषाहार और एरियर का भुगतान नहीं किया गया है. जिससे आक्रोशित महिलाओं ने जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन सौंपा.
महिलाओं ने बताया कि प्रशासन की ओर से पिछले 2 महीने का वेतन, पोषाहार और एरियर का भुगतान नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि कई बार शिकायत पत्र देकर विभागीय अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया है, इसके बावजूद भी भुगतान नहीं किया गया. वेतन नहीं मिलने से महिलाओं के परिवारों पर आर्थिक संकट गहरा गया है. यही नहीं आंगनबाड़ी भवन के किराए का भुगतान, स्वयं सहायता समूह को पोषाहार का भुगतान और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का भुगतान सहित कई भुगतान नहीं किे गए हैं.
पढ़ें: धौलपुरः 15 मार्च तक होगा स्वच्छ मिशन भारत अभियान पूरा, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही महिला बाल विकास अधिकारी मुकेश गर्ग मौके पर पहुंचे. गर्ग ने बताया कि बजट के अभाव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के भुगतान नहीं हो सके हैं. बजट स्वीकृत होने पर तुरंत भुगतान कर दिया जाएगा.