ETV Bharat / state

धौलपुर: अभिभाषक संघ के चुनाव में प्रशांत हुंडबाल बने अध्यक्ष, वकीलों ने फूल मालाओं से किया स्वागत - प्रशांत हुंडबाल हुए अध्यक्ष

अभिभाषक संघ धौलपुर का वार्षिक चुनाव कचहरी परिसर में आयोजित किया गया. चुनाव में अध्यक्ष पद के लिये प्रशांत हुंडाबाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राम वकील सिंह को 227 मतों से हराकर विजय प्राप्त की.

अभिभाषक संघ धौलपुर, Advocate Union Dholpur,  अभिभाषक संघ के चुनाव संपन्न, Advocate Union elections concluded, प्रशांत हुंडबाल हुए अध्यक्ष
धौलपुर में अभिभाषक संघ के चुनाव संपन्न
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 10:14 AM IST

धौलपुर. अभिभाषक संघ धौलपुर का वार्षिक चुनाव कचहरी परिसर में आयोजित किया गया. बता दें कि चुनाव में अध्यक्ष पद के लिये प्रशांत हुंडावाल ने राम वकील सिंह को 227 मतों से हराकर विजय प्राप्त की. वहीं महासचिव पद पर नीरज कटारा विजेता रहे.

जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी अमित कमठान और सहायक चुनाव अधिकारी हरिओम शर्मा ने बताया कि अभिभाषक संघ धौलपुर की नवीन कार्यकारिणी वर्ष 2019- 20 के मतदान में 424 मतदाताओं में से 387 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. जिसमें अध्यक्ष पद पर प्रशांत हुंडावाल को 301, राम वकील सिंह को 74 मत और रणवीर सिंह परमार को 9 मत मिले. वहीं 3 मत निरस्त किए गए.

धौलपुर में अभिभाषक संघ के चुनाव संपन्न

इस प्रकार प्रशांत हुंडावाल ने 227 मतों से जीत दर्ज की. वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रामदत्त श्रुति ने 202 मत, भगवती प्रसाद झा ने 181 मस्त व 4 मत निरस्त किए गए. इस प्रकार 17 मतों से रामदत्त श्रोती विजयी रहे. महासचिव पद पर नीरज शर्मा ने 144 मत, राहुल सिंह दुबे ने 138 मत व मुकेश कुमार त्यागी ने 103 मत प्राप्त किए. वहीं 2 मत निरस्त किए गए. इस प्रकार 6 मतों से नीरज शर्मा विजयी रहे.

संयुक्त सचिव पद पर रिजवान अहमद ने 208 मत, अतिंद्र कुमार त्यागी ने 172 मत व 7 मत निरस्त किए गए. इस प्रकार 36 मतों से रिजवान अहमद विजयी रहे. पुस्तकालय सचिव पद दिलीप सक्सेना को 232 मत, पुष्पेंद्र शर्मा को 152 मत व 3 मत निरस्त किए गए. इस प्रकार 80 मतों से दिलीप सक्सेना विजयी रहे. ऑडिटर पद पर राहुल बंसल को 202 मत, कुमारी नीरज को 181 मत वा 4 मत निरस्त किए गए. इस प्रकार 21 मतों से राहुल बंसल विजई रहे.

विजय प्राप्त करने के बाद अपनी प्राथमिकताओं पर बोलते हुए प्रशांत हुंडावाल ने कहा कि वह अधिवक्ताओं की समस्याओं के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे. धौलपुर अभिभाषक संघ के समस्त अधिवक्ताओं को साथ लेकर उनके विकास के लिए कार्य करेंगे और अधिवक्ता हित के लिए सदैव संघर्षरत रहेंगे. वहीं महासचिव नीरज शर्मा ने कहा कि वह सदैव समर्थ अधिवक्ताओं के हितार्थ कार्य करेंगे और सदैव सभी के सहयोग से अधिवक्ताओं के हित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करेंगे.

पढ़ें- 11 साल बाद मिला इंसाफ: जयपुर के गुनहगारों को 'सजा-ए-मौत'

इस अवसर पर सभी विजेताओं को वरिष्ठ अधिवक्ता महेश कुमार भार्गव, केपी कमठान ,रामनिवास परमार ,अतुल कुमार भार्गव, प्रेम नारायण पाराशर, शंकर सिंह गुर्जर, मनीष पाराशर, नारायण सिंह परमार, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, सुबोध शर्मा व रंजीत दिवाकर सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने फूल माला पहनाकर बधाइयां दी.

धौलपुर. अभिभाषक संघ धौलपुर का वार्षिक चुनाव कचहरी परिसर में आयोजित किया गया. बता दें कि चुनाव में अध्यक्ष पद के लिये प्रशांत हुंडावाल ने राम वकील सिंह को 227 मतों से हराकर विजय प्राप्त की. वहीं महासचिव पद पर नीरज कटारा विजेता रहे.

जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी अमित कमठान और सहायक चुनाव अधिकारी हरिओम शर्मा ने बताया कि अभिभाषक संघ धौलपुर की नवीन कार्यकारिणी वर्ष 2019- 20 के मतदान में 424 मतदाताओं में से 387 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. जिसमें अध्यक्ष पद पर प्रशांत हुंडावाल को 301, राम वकील सिंह को 74 मत और रणवीर सिंह परमार को 9 मत मिले. वहीं 3 मत निरस्त किए गए.

धौलपुर में अभिभाषक संघ के चुनाव संपन्न

इस प्रकार प्रशांत हुंडावाल ने 227 मतों से जीत दर्ज की. वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रामदत्त श्रुति ने 202 मत, भगवती प्रसाद झा ने 181 मस्त व 4 मत निरस्त किए गए. इस प्रकार 17 मतों से रामदत्त श्रोती विजयी रहे. महासचिव पद पर नीरज शर्मा ने 144 मत, राहुल सिंह दुबे ने 138 मत व मुकेश कुमार त्यागी ने 103 मत प्राप्त किए. वहीं 2 मत निरस्त किए गए. इस प्रकार 6 मतों से नीरज शर्मा विजयी रहे.

संयुक्त सचिव पद पर रिजवान अहमद ने 208 मत, अतिंद्र कुमार त्यागी ने 172 मत व 7 मत निरस्त किए गए. इस प्रकार 36 मतों से रिजवान अहमद विजयी रहे. पुस्तकालय सचिव पद दिलीप सक्सेना को 232 मत, पुष्पेंद्र शर्मा को 152 मत व 3 मत निरस्त किए गए. इस प्रकार 80 मतों से दिलीप सक्सेना विजयी रहे. ऑडिटर पद पर राहुल बंसल को 202 मत, कुमारी नीरज को 181 मत वा 4 मत निरस्त किए गए. इस प्रकार 21 मतों से राहुल बंसल विजई रहे.

विजय प्राप्त करने के बाद अपनी प्राथमिकताओं पर बोलते हुए प्रशांत हुंडावाल ने कहा कि वह अधिवक्ताओं की समस्याओं के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे. धौलपुर अभिभाषक संघ के समस्त अधिवक्ताओं को साथ लेकर उनके विकास के लिए कार्य करेंगे और अधिवक्ता हित के लिए सदैव संघर्षरत रहेंगे. वहीं महासचिव नीरज शर्मा ने कहा कि वह सदैव समर्थ अधिवक्ताओं के हितार्थ कार्य करेंगे और सदैव सभी के सहयोग से अधिवक्ताओं के हित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करेंगे.

पढ़ें- 11 साल बाद मिला इंसाफ: जयपुर के गुनहगारों को 'सजा-ए-मौत'

इस अवसर पर सभी विजेताओं को वरिष्ठ अधिवक्ता महेश कुमार भार्गव, केपी कमठान ,रामनिवास परमार ,अतुल कुमार भार्गव, प्रेम नारायण पाराशर, शंकर सिंह गुर्जर, मनीष पाराशर, नारायण सिंह परमार, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, सुबोध शर्मा व रंजीत दिवाकर सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने फूल माला पहनाकर बधाइयां दी.

Intro:अभिभाषक संघ चुनाव में प्रशांत हुंडावाल 227 मतों से विजयी
महासचिव पद पर नीरज कटारा विजेता रहे.

धौलपुर अभिभाषक संघ धौलपुर का वार्षिक चुनाव कचहरी परिसर में आयोजित किया गया . चुनाव मैं अध्यक्ष पद के लिये प्रशांत हुंडावाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राम वकील सिंह से 227 मतों से हराकर विजय प्राप्त की है.


Body:जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी अमित कमठान व सहायक चुनाव अधिकारी हरिओम शर्मा ने बताया कि अभिभाषक संघ धौलपुर की नवीन कार्यकारिणी वर्ष 2019- 20 के मतदान में 424 मतदाताओं में से 387 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया .जिसमें अध्यक्ष पद पर प्रशांत हुंडावाल को 301 राम वकील सिंह को 74 मत व रणवीर सिंह परमार को 9 मत मिले .3 मत निरस्त किए गए. इस प्रकार प्रशांत हुंडावाल ने 227 मतों से जीत दर्ज की.वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रामदत्त श्रुति ने 202 मत भगवती प्रसाद झा ने 181 मस्त व 4 मत निरस्त किए गए.इस प्रकार 17 मतों से रामदत्त श्रोती विजयी रहे.महासचिव पद पर नीरज शर्मा ने 144 मत राहुल सिंह दुबे ने 138 मत व मुकेश कुमार त्यागी ने 103 मत प्राप्त किए 2 मत निरस्त किए गए.इस प्रकार 6 मतों से नीरज शर्मा विजई रहे.संयुक्त सचिव पद पर रिजवान अहमद ने 208 मत अतिंद्र कुमार त्यागी ने 172 मत व 7 मत निरस्त किए गए.इस प्रकार 36 मतों से रिजवान अहमद विजयी रहे.पुस्तकालय सचिव पद दिलीप सक्सेना को 232 मत पुष्पेंद्र शर्मा को 152 मत व 3 मत निरस्त किए गए .इस प्रकार 80 मतों से दिलीप सक्सेना विजयी रहे.ऑडिटर पद पर राहुल बंसल को 202 मत कुमारी नीरज को 181 मत वा 4 मत निरस्त किए गए .इस प्रकार 21 मतों से राहुल बंसल विजई रहे.विजय प्राप्त करने के बाद अपनी प्राथमिकताओं पर बोलते हुए प्रशांत हुंडावाल ने कहा कि वह अधिवक्ताओं की समस्याओं के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे तथा धौलपुर अभिभाषक संघ के समस्त अधिवक्ताओं को साथ लेकर उनके विकास के लिए कार्य करेंगे तथा अधिवक्ता हित के लिए सदैव संघर्षरत रहेंगे.
महासचिव नीरज शर्मा ने कहा कि वह सदैव समर्थ अधिवक्ताओं के हितार्थ कार्य करेंगे और सदैव सभी के सहयोग से अधिवक्ताओं के हित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करेंगे.





Conclusion:इस अवसर पर सभी विजेताओं को वरिष्ठ अधिवक्ता महेश कुमार भार्गव, केपी कमठान ,रामनिवास परमार ,अतुल कुमार भार्गव, प्रेम नारायण पाराशर, शंकर सिंह गुर्जर, मनीष पाराशर, नारायण सिंह परमार, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, सुबोध शर्मा  व रंजीत दिवाकर सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने फूल माला पहनाकर बधाइयां दी.
Byte:-प्रशांत हुंडवाल, अध्यक्ष अभिभाषक संघ
Report:-
Neeraj Sharma
Dholpur


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.