धौलपुर. जिले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी परिवहन पर रोक लगाने के लिए एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में एनएच 123 पर रविवार को भारी पुलिस बल के साथ सघन नाकाबंदी अभियान चलाया. नाकाबंदी अभियान के दौरान पुलिस बल, आरएसी के जवान क्यूआरटी टीम के साथ राजस्व विभाग की टीम खनिज विभाग की टीम वन विभाग की टीम और ट्रांसपोर्ट विभाग के कर्मचारी साथ रहे.
दिन भर भारी पुलिस लवाजमा के साथ बजरी माफियाओं पर पुलिस की पैनी नजर रही. एनएच 123 पर भारी पुलिस इमदाद को देख बजरी माफियाओं की रफ्तार थम गई. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने संदिग्ध वाहन और लोगों से भी पूछताछ की है.
सैपऊ थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया कि एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी के परिवहन पर रोक लगाने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं. एसपी के निर्देश में रविवार को एनएच 123 पर सालेपुर गांव स्थित सघन नाकाबंदी अभियान चलाया.
उन्होंने बताया कार्रवाई के लिए कंचनपुर थाना पुलिस, कौलारी थाना पुलिस के साथ पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाता मंगाया. उसके साथ ही आरएसी के जवान भारी तादाद में तैनात किए गए. जिला प्रशासन के निर्देश में खनिज विभाग, वन विभाग, ट्रांसपोर्ट विभाग और राजस्व विभाग को भी मौके पर भेजा गया.
उन्होंने बताया कि बजरी माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की ओर से सघन नाकाबंदी अभियान चलाया जा रहा है. बजरी परिवहन पर पूरी तरह से विराम लगाया जाएगा. बजरी की रोकथाम के लिए थाना इलाके के विभिन्न लिंक सड़क मार्गों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. बजरी माफियाओं की रोकथाम के लिए पुलिस का आरोप पूरी तरह से सख्त और कड़ा है. बजरी परिवहन पर इलाके में पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी.
पढ़ें- मनिया थाना पुलिस ने जुआ खेलते हुए 7 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, 46120 रुपए की राशि जब्त
वहीं, स्थानीय पुलिस लगातार कार्रवाई कर बजरी माफियाओं को सलाखों के पीछे भेज रही है. रविवार को हुई नाकाबंदी के दौरान अधिकांश बजरी माफिया भूमिगत हो गए. फिर भी पुलिस की ओर से मुखबिर तंत्र को मजबूत कर बजरी परिवहन पर पहली नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी दोहन पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.