बाड़ी (धौलपुर). कोरोना की दूसरी लहर में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं राज्य सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन को लेकर अभी भी कोचिंग संचालक गंभीर नहीं है. ऐसा ही एक मामला धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड शहर में देखने को मिला है, जहां प्रशासन की रोक के बावजूद भी कोचिंग संचालक लालच के कारण प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर अनाधिकृत तरीके से कमरों में विद्यार्थियों के झुंड के झुंड को बैठाकर विद्यार्थियों के जीवन से खिलवाड़ कर कोचिंग संचालित कर रहा है. इसकी शिकायत मिलने पर कोचिंग सेंटरों पर एंटी कोविड टीम ने छापेमार कार्रवाई की है. इसके बाद कोचिंग सेंटरों को उपखंड प्रशासन ने बंद करा दिया है.
साथ ही विद्यार्थियों को घर भेज कर प्रशासन ने महामारी को लेकर सावधानी बरतने की नसीहत दी है. कोचिंग संचालकों को कड़े दिशा निर्देश देकर पाबंद किया है. जानकारी देते हुए एंटी कोविड टीम प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि कई दिनों से शहर के विभिन्न स्थानों पर संचालित की जा रही कोचिंग सेंटरों की शिकायतें मिल रही थीं. इसको लेकर टीम ने शहर में अलग-अलग स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की है. शहर में कोचिंग संचालकों द्वारा गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए अनाधिकृत तरीके से कोचिंग सेंटरों को संचालित किया जा रहा था, जिसकी लगातार प्रशासन को शिकायतें मिल रही थीं.
यह भी पढ़ें- कोविड प्रोटोकॉल की पालना के लिए जयपुर पुलिस की विशेष नाकाबंदी
टीम ने कोचिंग सेंटरों को बंद करा दिया है और विद्यार्थियों को घर पर पढ़ाई करने की नसीहत दी है. उन्होंने बताया कि दोषी कोचिंग संचालकों को पाबंद किया गया है और मौके पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही उच्चाधिकारियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजी जाएंगी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी कर स्कूल कॉलेज एवं कोचिंग सेंटरों को बंद किया गया है और गाइडलाइन के विरुद्ध पाए जाने पर दोषी लोगों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी.