धौलपुर. कंचनपुर थाना पुलिस ने 16 साल की नाबालिग बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को वारदात के 4 दिन बाद गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी बालिका को बाइक पर बिठाकर हरियाणा के मानेसर शहर में ले गया था, जहां उसने हैवानियत की घटना को अंजाम दिया. थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि थाना इलाके की 16 साल नाबालिग बालिका के पिता ने 19 सितंबर को बालिका के अपहरण का अभियोग दर्ज कराया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर बालिकाओं को 2 दिन बाद ही दस्तयाब कर लिया था.
यह भी पढ़ें. दुष्कर्म के बाद आरोपी की सनक, पीड़िता के घर में खड़ी स्कूटी भी फूंकी
इस मामले में आरोपी 23 साल का विष्णु पुत्र मुकेश ठाकुर निवासी खूबचंद का पुरा थाना इलाका कंचनपुर फरार चल रहा था. उन्होंने बताया आरोपी नाबालिग बालिका का अपहरण कर हरियाणा के मानेसर शहर में ले गया था, जहां आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.
पुलिस ने बालिका का मेडिकल कराकर मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए है. पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी को स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा.