बसेड़ी (धौलपुर). जिले में अपराध पर रोकथाम के लिए जिला पुलिस अधीक्षक केशर सिंह शेखावत के निर्देशन में धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के दौरान रविवार को बसेड़ी पुलिस ने एक आरोपी को तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.
थानाप्रभारी बनीसिंह ने बताया कि एसआई देवेन्द्र कुमार लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही करने गए हुए थे. तभी पुलिस ने गांधी तिराहे पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर नाम पता पूछा. तो उसने अपना नाम दिनेश पुत्र बिजेन्द्र उम्र 26 साल निवासी भारली थाना बसेड़ी बताया. शख्स की तलाशी लेने पर उसके पास एक 315 बोर का तमंचा और एक जिन्दा कारतूस मिला.
पढ़ें- धौलपुर: पुलवामा आतंकी हमले में शहीदों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
पुलिस ने आरोपी को धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है. थानाप्रभारी ने बताया कि आरोपी आपराधिक प्रवृति किस्म का व्यक्ति है जो अवैध हथियार रखने और लोगों को डराता धमकाने का काम करता रहता है.
धौलपुर में राष्ट्रीय महिला दिवस 2021 का जिला स्तरीय कार्यक्रम
राष्ट्रीय महिला दिवस 2021 का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को पंचायत समिति सभागार में एडीजे विधिक सेवा प्राधिकरण शक्ति सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुआ. भारत में हर वर्ष 13 फरवरी को राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. दरअसल, इसी दिन स्वतंत्रता सेनानी और कवयित्री सरोजिनी नायडू का जन्म हुआ था.